Gambling in Chhattisgarh on Diwali: दिवाली पर फार्म हाउस में लगा जुआरियों का जमावड़ा, पुलिस ने 300 से अधिक लोगों को दबोचा, 200 से अधिक बाइक और मोटी रकम जब्त

Gambling in Chhattisgarh on Diwali: दिवाली पर फार्म हाउस में लगा जुआरियों का जमावड़ा, पुलिस ने 300 से अधिक लोगों को दबोचा, 200 से अधिक बाइक और मोटी रकम जब्त

  • Reported By: Mohan Patel

    ,
  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 12:28 PM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 12:34 PM IST

Gambling in Chhattisgarh on Diwali: दिवाली पर फार्म हाउस में लगा जुआरियों का जमवाड़ा, पुलिस ने 300 से अधिक लोगों को दबोचा / Iamge: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फार्म हाउस पर 350 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार
  • मौके से 200 से अधिक मोटरसाइकिलें, 200 से ज्यादा मोबाइल फ़ोन और करीब 2 लाख रुपये नकद जब्त
  • जुआ रायपुर से 70 किलोमीटर दूर विनोद साहू के निजी फार्म हाउस पर खेला जा रहा था

बेमेतरा: Gambling in Chhattisgarh on Diwali दीपावली के मौके पर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 350 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की टीम ने 200 बाइक और करीब 2 लाख रुपए नगदी भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक निजी फार्म हाउस में दबिश दी थी और इस दौरान यहां लोग बेगम-बादशाह पर दांव लगाते मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Gambling in Chhattisgarh on Diwali मिली जानकारी के अनुसार दिवाली से पहले ही पुलिस को सूचना मिल चुकी थी कि रायपुर से करीब 70 किलो मीटर दूर एक फार्म हाउस पर दिवाली की रात में बड़ी संख्या में जु​आरियों का जमवाड़ा लगने वाला है। सूचना के आधार पर नवागढ़ पुलिस ने पहले ही एक टीम तैयार करके रखी थी और देर रात फार्म हाउस पर दबिश दी। वहीं, दिवाली की रात करीब 3 बजे पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी।

 

पुलिस की मानें तो कार्रवाई के दौरान 200 से अधिक मोटरसाइकिलें जब्त कीं और दो सौ से भी ज्यादा मोबाइल और करीब 2 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। उन्होंने आगे बताया कि जुआ जहां खेला जा रहा था वो विनोद साहू का फार्म हाउस है। फिलहाल मामले में नवागढ़ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें

Uttarakhand News: पुलिस के लिए प्रदेश सरकार ने खोला खजाना, जवानों के आवास के लिए हर साल 100 करोड़, SDRF में 162 नए पदों पर होगी भर्ती

Bhabhi Cuts Devar’s Private: कमरे में सो रहे देवर का भाभी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट, कहा- Happy Diwali देवर बाबू, जानिए क्यों किया ऐसा

दिवाली पर बेमेतरा में कितने लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है?

दिवाली पर बेमेतरा में पुलिस ने 350 से अधिक लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

जुआ किस फार्म हाउस पर खेला जा रहा था और यह कहाँ स्थित है?

जुआ विनोद साहू के निजी फार्म हाउस पर खेला जा रहा था, जो रायपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने मौके से कितनी नगदी और कितनी बाइक जब्त की है?

पुलिस ने मौके से करीब 2 लाख रुपये नकद और 200 से अधिक बाइक जब्त की है।

पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई को किस थाने ने अंजाम दिया है?

पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई को नवागढ़ पुलिस ने अंजाम दिया है।

जुआरियों ने किस चीज़ पर दाँव लगाया था और पुलिस ने दबिश कब दी थी?

जुआरियों ने बेगम-बादशाह पर दाँव लगाया था और पुलिस ने दिवाली की रात करीब 3 बजे दबिश दी थी।