Reported By: Mohan Patel
,Gambling in Chhattisgarh on Diwali: दिवाली पर फार्म हाउस में लगा जुआरियों का जमवाड़ा, पुलिस ने 300 से अधिक लोगों को दबोचा / Iamge: IBC24
बेमेतरा: Gambling in Chhattisgarh on Diwali दीपावली के मौके पर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 350 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की टीम ने 200 बाइक और करीब 2 लाख रुपए नगदी भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक निजी फार्म हाउस में दबिश दी थी और इस दौरान यहां लोग बेगम-बादशाह पर दांव लगाते मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Gambling in Chhattisgarh on Diwali मिली जानकारी के अनुसार दिवाली से पहले ही पुलिस को सूचना मिल चुकी थी कि रायपुर से करीब 70 किलो मीटर दूर एक फार्म हाउस पर दिवाली की रात में बड़ी संख्या में जुआरियों का जमवाड़ा लगने वाला है। सूचना के आधार पर नवागढ़ पुलिस ने पहले ही एक टीम तैयार करके रखी थी और देर रात फार्म हाउस पर दबिश दी। वहीं, दिवाली की रात करीब 3 बजे पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी।
दीवाली पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 350 से ज्यादा जुआरियों को पकड़ा https://t.co/Za7kPAay5l
— IBC24 News (@IBC24News) October 21, 2025
पुलिस की मानें तो कार्रवाई के दौरान 200 से अधिक मोटरसाइकिलें जब्त कीं और दो सौ से भी ज्यादा मोबाइल और करीब 2 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। उन्होंने आगे बताया कि जुआ जहां खेला जा रहा था वो विनोद साहू का फार्म हाउस है। फिलहाल मामले में नवागढ़ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।