Biranpur violence news: डरा धमका कर जुर्म कबूल करवा रही पुलिस ? बिरनपुर में भाजपा विधायकों से मुलाकात कर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
डरा धमका कर जुर्म कबूल करवा रही पुलिस ? बिरनपुर में भाजपा विधायकों से मुलाकात कर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप Villagers in Biranpur accuse police of intimidation and confession
In Biranpur violence, villagers accused the police of intimidation and confession
बेमेतरा। बिरनपुर मामले के बाद आज BJP विधायको ने ग्रामीणों से मुलाकात की है। इस बीच एक बड़ी बात सामने आई है। ग्रामीणों ने पुलिस पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस डरा धमका कर उनसे जुर्म कबूल करवा रही है। इतना ही नहीं आरोपी की माताओं ने शिकायत की है कि उन्हे उनके बच्चो से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



