Bemetara news: पूर्व मंत्री पर सास ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं – डरा धमका कर दामांद जी ने करवाया ऐसा काम..!
Mother-in-law accused former minister Dayaldas Baghel of land grab पूर्व मंत्री पर सास ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं - डरा धमका कर ऐसे काम करने कह रहे दामांद जी..!
Mother-in-law accused former minister Dayaldas Baghel of land grab
बेमेतरा। पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के ऊपर लगाया उनके ही परिवार के सासु मां ने जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संबलपुर का है, जहां पर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल की सासू मां ने अपने जमीन को चोरी-छिपे हड़पने का पूर्व मंत्री दयाल दास के ऊपर आरोप लगाया है। इतना ही नहीं डराने धमकाने का भी बात भी कही है, जिसकी शिकायत राजपति ने नांदघाट थाने में किया गया है, जहां पर पुलिस ने शिकायत के आधार में जांच में लगी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



