भाटागांव बस स्टैंड में फर्जी तरीके से हो रहा था ऐसा, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, दो आरोपी को दबोचा
भाटागांव बस स्टैंड में फर्जी तरीके से हो रहा था ऐसा, देखकर पुलिस भी रह गई दंग, दो आरोपी को दबोचा! Bhatagaon bus stand at Afreen Travels
रायपुर। Bhatagaon bus stand at Afreen Travels भाटागांव स्थित अंतरराष्ट्री बस स्टैंड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, आफरीन ट्रेवल्स के नाम से भाटागांव चौक के पास बस टिकिट बुकिंग का धंधा चल रहा था। बताया जा रहा है कि यात्रियों से 800 रुपए की जगह 1500 रुपए टिकट काटे जा रहे थे। पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां आफरीन ट्रेवल्स के नाम के कई फर्जी टिकट बुक कर रहे। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Read More: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले – आपातकाल लोकतंत्र पर सबसे बड़ा प्रहार था..
Bhatagaon bus stand at Afreen Travels बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी के पास कोई बस नहीं है न ही बुकिंग एजेंट का लाइसेंस है, न ही किसी बस सर्विस वाले ने उन्हें टिकिट काटने के लिए अधिकृत किया है। इस मामले की कार्रवाई टिकरापारा पुलिस ने की है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले ही कई मामले दर्ज है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसे टिकिट बुकिंग एजेंटों की दुकानों को सील करने की कार्यवाही निगम और पुलिस प्रशासन के द्वारा मिलकर किया गया था। अरशद खान ने बताया कि दुकान सील होने के बाद भाटागांव चौक के पास दूसरी दुकान किराए पर लेकर अपने साथियों के साथ काम शुरू कर दिया था।

Facebook



