Bhilai News: 8 साल से ‘अंजली’ बनकर भारत में रह रही थी बांग्लादेशी महिला.. भिलाई से हुई गिरफ्तार, कई बार आना-जाना कर चुकी है अपने देश

Bhilai News: 8 साल से अंजली बनकर भारत में रह रही थी बांग्लादेशी महिला.. भिलाई से हुई गिरफ्तार, बिना वैद्य वीजा और पासपोर्ट के बांग्लादेश आना-जाना करती थी पन्ना बीवी

Bhilai News: 8 साल से ‘अंजली’ बनकर भारत में रह रही थी बांग्लादेशी महिला.. भिलाई से हुई गिरफ्तार, कई बार आना-जाना कर चुकी है अपने देश

Bhilai News/ Image Credit: IBC24


Reported By: Komal Dhanesar,
Modified Date: May 15, 2025 / 01:22 pm IST
Published Date: May 15, 2025 1:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुपेला से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार
  • 8 साल पहले बांग्लादेश के पेट्रोपोल पोस्ट से अवैध रूप से आई थी भारत
  • 2 साल से सुपेला में नाम बदलकर रह रही थी

Bhilai News: भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के सुपेला से दुर्ग पुलिस की STF टीम ने भिलाई में 2 साल से छिपकर रह रही बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। 25 वर्षीय पन्ना बीवी भारत में अंजली उर्फ काकोली घोष के नाम से पिछले 8 साल से रह रही थी। SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि, यह महिला 5 साल पश्चिम बंगाल में और 1 साल दिल्ली में रहकर काम की तलाश में भिलाई पहुंची थी। उन्होंने बताया कि इस बीच महिला इमो एप के जरिये बांग्लादेश में अपने परिवार से बात करती थी और इन सालों में 3 से 4 बार वह बांग्लादेश भी जा चुकी थी।

Read More: Radharani Mandir Ropeway: राधारानी के भक्तों के लिए खुशखबरी.. शुरू हुई रोप-वे की सुविधा, IIT रुड़की की टीम ने की जांच 

दुर्ग में चल रहा सर्चिंग अभियान 

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से दुर्ग पुलिस लगातार अप्रवासियों को लेकर दुर्ग में एक सर्चिंग अभियान चला रही है, जिसके तहत दुर्ग जिले के 12 से ज्यादा इलाकों में लगातार सर्चिंग अभियान चलाया गया। इधर, पुलिस हेडक्वाटर से निर्देश मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स बनाई और पहली बार में ही यह सफलता मिली। टीम को सूचना मिली कि, सुपेला में अवैध रूप से एक बांग्लादेशी महिला जिसका नाम पन्ना बीवी है। वह अपना नाम बदलकर अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से रह रही है, जिसने आधार कार्ड में प्रतिरूपण कर फर्जी दस्तावेज भी तैयार कर लिए हैं।

 ⁠

Read More: Raigarh News: मां मनी प्लांट में दर्दनाक हादसा.. ब्लास्ट फर्नेंश में जोरदार ब्लास्ट, मजदूरों पर गर्म लावा छिटकने से बुरी तरह झुलसे 

अंजली सिंह के नाम से भारत में रह रही थी महिला

जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस ने सूरज साव के मकान में दबिश दी, जहां मकान में रह रही महिला से पूछताछ की गई तो उसका नाम अंजली सिंह पूर्वी दिल्ली नांगलोई का निवासी होना बताया। पहचान के लिए उसने अंजली सिंह के नाम का आधार कार्ड भी प्रस्तुत किया, लेकिन पुलिस द्वारा तस्दीक करने पर उसे संदेह हुआ, जिसके बाद महिला से लगातार सख्ती से पूछताछ की गई। महिला ने अपना मूल नाम पन्ना बीबी बताया जो कि दौलतपुर फुलवारी गेट बादाम ताला जिला खुलना बांग्लादेश की रहने वाली है।

Read More: Chhattisgarh Show Cause Notice: जिले के 12 पंचायत सचिवों को कलेक्टर ने थमाया नोटिस.. PM आवास के कामकाज में बरती थी लापरवाही

कोलकाता के रेड लाइट एरिया में 5 साल रही

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि लगभग 8 साल पूर्व बिना वैद्य पासपोर्ट एवं वीजा के वह बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल जिला उत्तर 24 परगना से पश्चिम बंगाल स्थित भारत-बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर कोलकाता आ गई, जहां उसने अपना नाम अंजली उर्फ काकोली घोष बात कर कोलकाता के ही रेड लाइट एरिया में 5 साल तक अवैध रूप से रह रही थी। इसके बाद वहां से 1 साल के लिए दिल्ली चली गई। दिल्ली में रहने के दौरान उसका परिचय भिलाई की रहने वाली पूजा से हुआ। इसके बाद वो पूजा के साथ भिलाई आ गई और लगभग 2 वर्षों से सुपेला के नेहरू रोड स्थित सूरज साव के मकान में स्वयं को अंजली सिंह दिल्ली की निवासी बता कर वहां रहने लगी।

Read More: UP Road accident: काल बनी सड़कें…एक ही दिन में 16 लोगों की मौत से दहला उठा यूपी, मचा कोहराम 

भारत में रहते हुए कई बार गई बांग्लादेश 

इस दौरान भी बांग्लादेशी नागरिक पन्ना बीवी (अंजली सिंह ) द्वारा कई बार भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से बांग्लादेश आना जाना करती रही। पन्ना बीवी (अंजली सिंह) द्वारा संचालित मोबाइल फोन की जांच किए जाने पर और उसका सीडीआर निकालने पर उसके द्वारा अपने मोबाइल फोन से बांग्लादेश के लगभग एक दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों से पिता, भाई अन्य रिश्तेदारों से लगातार बात करना और संपर्क में होना पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Bomb threat in Baran: शहर में बम की धमकी से मचा हड़कंप! मिनी सचिवालय कराया गया खाली, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

मकान देने वाला सूरज साव भी गिरफ्तार

पन्ना बीवी (अंजली सिंह) को किराए पर मकान देने वाले सूरज साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूरज साव ने मकान किराए पर देने के बाद किसी भी प्रकार की कोई सूचना संबंधित थाने को नहीं दी थी, जिसके चलते सूरज को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस बंग्लादेशी नागरिक पन्ना बीबी औऱफ अंजली सिंह से पूछताछ करते हुए अन्य जानकारी भी जुटा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में