Chhattisgarh Show Cause Notice || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Show Cause Notice: गरियाबंद: जिले के कलेक्टर बी एस उईके ने 12 पंचायत सचिवों और एक तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि, सभी को पीएम आवास के कामकाज में ढिलाई बरतने पर कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है।
Chhattisgarh Show Cause Notice: दरअसल जिला कलेक्टर ने फिंगेश्वर ब्लॉक के पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में पीएम आवास के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 12 पंचायत सचिवों और एक तकनीकी सहायक को समीक्षा बैठक के दौरान जमकर फटकार लगाई थी। कार्याे में कम प्रगति एवं कार्य अपूर्ण होने से कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुवे 12 ग्राम पंचायत के सचिव एवं 1 तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं रहने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है। अप्रारंभ कार्यों को शुरू कर एवं प्रगतिरत कार्यों में गति लाते हुए पूर्ण करने के निर्देश भी दिए हैं।