UP Road accident/ Image Credit: IBC24 Customize
उत्तर प्रदेश/ UP Road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 3 अलग-अलग हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। एक ही दिन में दर्दनाक हादसों से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। हरदोई, लखनऊ और बलरामपुर जिलों में हुआ ये हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल की तस्वीरें देखने वालों की रूह कांप गई।
बता दें कि, पहला हादसा हरदोई जिले से सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार डंपर और एक ऑटो-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे की इस हादसे में करीब छह लोगों की मौत गई। मिली जानकारी के अनुसार, घटना कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ गांव के पास हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है, जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने सभी के शव को पीएम के लिए भेजा है। हादसा इतना भयानक था की मृतकों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।
वहीं दूसरा हादसा लखनऊ में हुआ। जहां दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की बस में सवार पांच यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद भी बस करीब एक किलोमीटर दूर तक दौड़ती रही। बताया गया कि, बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे, जो मंगलवार देर रात दिल्ली से रवाना हुए थे। वहीं घटना करीब रात करीब 1:30 बजे हुई है।
UP Road accident: तीसरा हादसा बलरामपुर में हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारात से लौट रही एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि, कार में कुल 13 लोग सवार थे। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा चौकी के पास हुई। उत्तरप्रदेश में आज यानी 15 मई को एक ही दिन 16 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। हर कोई इन हादसों से डरा हुआ है।