Radharani Mandir Ropeway: राधारानी के भक्तों के लिए खुशखबरी.. शुरू हुई रोप-वे की सुविधा, IIT रुड़की की टीम ने की जांच

Radharani Mandir Ropeway: राधारानी के भक्तों के लिए खुशखबरी.. शुरू हुई रोपवे की सुविधा, IIT रुड़की की टीम ने की जांच

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 12:11 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 12:11 PM IST

Radharani Mandir Ropeway/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राधारानी मंदिर जाने के लिए शुरू हुई रोप-वे की सुविधा
  • IIT रुड़की की टीम ने रोपवे का मुआयना करने के बाद संचालन की अनुमति दी
  • ब्रेक फेल होने के बाद बंद हो गया था बरसाना में रोप-वे

Radharani Mandir Ropeway: मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में हमेशा भक्तों का तांता लगा होता है, खासतौर पर गर्मियों की छुट्टियों में। ऐसे में बरसाना आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा कर दी गई है। जी हां, एक बार फिर बरसाना में राधारानी के भक्त दर्शन के लिए रोपवे का सफर कर सकेंगे। इसका संचालन आज यानि गुरुवार से शुरु हो रहा है।

Read More: Good News for Teachers: शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की पहल, 19 मई से लगेगा शिविर, जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी

IIT रुड़की की टीम ने की जांच

बता दें कि, मार्च माह में बरसाना स्थित राधारानी मंदिर जाने वाले रोप-वे में तकनीकी खराबी आ जाने से तीन ट्रॉलियां प्लेटफार्म से आकर टकरा गईं थीं। इसके बाद से श्रद्धालुओं के लिए रोप-वे का संचालन रोक दिया गया था। हालांकि, अब IIT रुड़की की तकनीकी टीम ने रोपवे का तकनीकी मुआयना करने के बाद इसके संचालन की अनुमति दे दी है। इससे लोगों को और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

Read More: Ladli Behna Yojana 24th Installment: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी.. आज खाते में आएगी 24वीं किस्त की राशि, इन दो योजनाओं की भी मिलेगी राशि 

बेहद ऊंचाई पर स्थित है राधारानी का मंदिर

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, एसबी सिंह ने इसकी जानकारी देते हए कहा कि, तकनीकी समस्या का समाधान काफी समय पहले कर लिया गया था। इसका ट्राइल भी किया जा चुका है। अब IIT रुड़की की टीम ने परखने के बाद संचालन पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है। अब गुरुवार से एक बार फिर रोपवे का संचालन किया जाएगा। मालूम हो की मथुरा में स्थित श्री राधा रानी की नगरी बरसाना में मंदिर बेहद ऊंचाई पर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को सीढ़ियां चढ़नी पढ़ती थी, लेकिन अब रोपवे की सुविधा से आसानी होगी और समय की भी बचत होगी।