Bhilai Online Satta News: पुलिस ने 8 सटोरियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और 40 हजार से ज्यादा नगदी जब्त

Bhilai Online Satta News: सुपेला पुलिस ने अलग-अलग जगह से 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया। सटोरियों के पास से पुलिस ने नगदी और मोबाइल जब्त किए हैं

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 01:37 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 02:29 PM IST

Bhilai Online Satta News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सुपेला पुलिस ने अलग-अलग जगह से 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया।
  • सटोरियों के पास से पुलिस ने नगदी और मोबाइल जब्त किए हैं ।
  • चार आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज है मामले।

भिलाई: Bhilai Online Satta News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में इन दिनों सटोरिए भी हाईटेक हो गए है। कागज और कॉपी में सट्टा पट्टी लिखना छोड़ मोबाइल पर ही सट्टा खेला और खिलाया जा रहा है। सुपेला थाना क्षेत्र में लगातार सट्टा खिलाने की सूचना के बाद पुलिस ने कई क्षेत्रों में रेड मारी जहां से अलग-अलग जगह से 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi on Election Commission: निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाकर मुंह छिपा रहे राहुल गांधी? अब तक नहीं दिया पत्र का जवाब, लगाया था वोट चोरी का आरोप

चार सटोरियों के खिलाफ दर्ज है मामले

Bhilai Online Satta News: पुलिस को खबर मिली कि सुपेला के मटन मार्केट एवं उडिया मोहल्ला मस्जिद के पास में दांव लगवाकर सट्टा खिलवाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम यहां पहुंची और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से 8 मोबाईल, सट्टा पट्टी एवं रजिस्टर नगदी सहित 41 हजार रुपये भी जब्त किए। एएसपी पद्म श्री तंवर ने बताया कि इन आरोपियों में से चार पर पहले भी कई मामले दर्ज है।