Bhent-Mulakat With Youth: युवाओं से भेंट-मुलाकात में सीएम भूपेश की बड़ी घोषणा, अब BDS इंटर्न भी बनेंगे मेडिकल ऑफिसर
Bhent-Mulakat With Youth: युवाओं से भेंट-मुलाकात में सीएम भूपेश की बड़ी घोषणा, अब BDS इंटर्न भी बनेंगे मेडिकल ऑफिसर
CM Bhupesh returned the amount of chit fund investors
रायपुर। Bhent-Mulakat With Youth मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जूनेजा इन्डोर स्टेडियम में रायपुर संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात के लिए युवाओं मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किये।
Bhent-Mulakat With Youth इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने युवाओं को उत्साहवर्धन करते हुए मौके पर ही उनकी विभिन्न मांगों पर कई अहम घोषणाएं की। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि BDS इंटर्न भी मेडिकल ऑफिसर बनेंगे। MBBS की तर्ज पर 2 साल तक मेडिकल ऑफिसर बनाया जाएगा।

Facebook



