MLA अजय चंद्राकर का बड़ा हमला, झीरम कांड के प्रत्यक्षदर्शी ने किसकी ताकत पर कहा ‘मोदी मरेगा’, राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर हो जांच

Ajay chandraker on kawasi lakhma: अजय चंद्राकर ने अपने एक्स पर पोस्ट कर अपने ट्ववीट में लिखा है कि ''कवासी लखमा के बयान "मोदी मरेगा" को केवल इस संदर्भ में ही नहीं देखा जाना चाहिए.. वे "झीरम कांड" के प्रत्यक्षदर्शी हैं और मोटर सायकल से आराम से बच कर निकल आये थे...!!! वे कैसे बचे ? उनका संबंध किन लोगों से है और किनकी ताकत पर "मोदी मरेगा" की बात कर रहे हैं?

MLA अजय चंद्राकर का बड़ा हमला, झीरम कांड के प्रत्यक्षदर्शी ने किसकी ताकत पर कहा ‘मोदी मरेगा’, राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर हो जांच

Ajay chandraker on kawasi lakhma

Modified Date: April 11, 2024 / 10:54 pm IST
Published Date: April 11, 2024 10:52 pm IST

Ajay chandraker on kawasi lakhma: जगदलपुर। बस्तर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस नेताओं के एक दूसरे पर हमले तीखे होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कवासी लखमा ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

पूर्व मंत्री व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने अपने एक्स पर पोस्ट कर अपने ट्ववीट में लिखा है कि ”कवासी लखमा के बयान “मोदी मरेगा” को केवल इस संदर्भ में ही नहीं देखा जाना चाहिए.. वे “झीरम कांड” के प्रत्यक्षदर्शी हैं और मोटर सायकल से आराम से बच कर निकल आये थे…!!! वे कैसे बचे ? उनका संबंध किन लोगों से है और किनकी ताकत पर “मोदी मरेगा” की बात कर रहे हैं? यह राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है- राष्ट्रीय जांच ऐजेंसियों से जांच होनी चाहिए।”

ajay chandraker

ajay chandraker

 ⁠

read more: कवासी लखमा पर कई जिलों में FIR दर्ज, मोदी पर विवादित बयान देकर फंसे 

केदार कश्यप ने भी बोला हमला

Ajay chandraker on kawasi lakhma: वहीं भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और सीनियर नेता केदार कश्यप ने कांग्रेसियों पर बड़ा हमला बोला है। केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के संबंध नक्सलियों से दिखाई देते हैं। उनके बयान यह बताते हैं कि वह खालिस्तान पाकिस्तानियों आतंकवादी की भाषा बोलते हैं। जिस तरह से कांग्रेसी नेताओं के बयान आ रहे हैं, उससे लगता है कि किसी गहरी साजिश की आशंका है।

जगदलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला है। गौरतलाब है कि 13 अप्रैल को राहुल गांधी बस्तर पहुंचने वाले हैं उससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कांग्रेसियों पर आक्रामक तरीके से हमला बोला है।

नक्सलियों की बदौलत ही राज कर हरे लखमा: रामविचार नेताम

इधर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के तीर धनुष वाले बयान पर मंत्री रामविचार नेताम ने बड़ा बयान दिया है। बलरामपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि नक्सलियों से जुड़े हुए लोग और नक्सली विचारधारा के लोग ही नक्सलियों की वकालत करते हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की बदौलत ही वहां पर ये राज करते हैं।

दरअसल, बीते दिनों बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने पुलिस को भगाने के लिए तीर धनुष का इस्तेमाल करने की बात चुनाव प्रचार के मंच से की थी। जिसके बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है।

read more:  PF ka paisa kaise check kare: अब PF का जमा पैसा चेक करना हुआ आसान, इन तरीकों से घर बैठे ऐसे करें पता, जानें प्रक्रिया 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com