Big blow to Congress, more than 200 workers resigned simultaneously, 4 District General Secretary also left the party

छत्तीसगढ़ः कांग्रेस को बड़ा झटका, एक साथ 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, 4 जिला महामंत्री ने भी छोड़ी पार्टी

Big blow to Congress, more than 200 workers resigned simultaneously, 4 District General Secretary also left the party

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : October 13, 2021/3:32 pm IST

राजिमः गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा के कोपरा गांव के 200 से ज्यादा कांग्रेसियों ने मंगलवार रात फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष रुपेश साहू को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने वालों में जिला कांग्रेस के 4 महामंत्री और ब्लॉक कांग्रेस के 2 महामंत्री सहित एक दर्जन विभिन्न पदाधिकारी भी शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले कांग्रेसी, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल की कार्यशैली से नाराज हैं।

read more : Navratri 2021: कन्या पूजन के समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो व्रत रह जाएगा अधूरा 

बताया जा रहा है कि कोपरा की सरपंच डॉ. डॉली साहू पर पंचायत के कार्यों में मनमानी और लाखों रुपए गबन के आरोप जांच में प्रमाणित हो जाने के बाद भी विधायक शुक्ल के चलते सरपंच के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है। जबकि सरपंच पर कार्रवाई की मांग को लेकर 26 सितम्बर को कोपरा ग्रामवासियों ने राजिम-गरियाबंद मार्ग पर स्थित नेशनल हाईवे 130सी पर 4 घंटे तक चक्काजाम भी किया था और अधिकारियों द्वारा सरपंच-सचिव के विरुद्ध उचित कार्यवाही के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त किया था।

read more : कवर्धा मामला: CM भूपेश बघेल ने RSS की तुलना नक्सलियों से की, राज्यपाल को लिखे पत्र को लेकर दिया जवाब

 

 
Flowers