राहुल के रेस्क्यू पर बड़ी खबर, कल से खाना नहीं खा रहा, कमजोरी से जूझ रहा राहुल, मात्र 8 इंच की दूरी बची
उन्होंने सुरंग में जाकर रेस्क्यू कार्य का अवलोकन किया है। बहरहाल सुरंग में तेजी से रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम काफी नजदीक पहुंच गई है।
Rahul's rescue, not eating food since yesterday
Rahul’s rescue, not eating food since yesterday: जांजगीर। बोरवेल में फंसे राहुल साहू के रेस्क्यू का काम जारी है, वहीं अभी बड़ा अपडेट ये आया है कि DM जितेंद्र शुक्ला ने रेस्क्यू का जाएजा लिया है। उन्होंने सुरंग में जाकर रेस्क्यू कार्य का अवलोकन किया है। बहरहाल सुरंग में तेजी से रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम काफी नजदीक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Pre Monsoon Update : तेजी से आगे बढ़ रहा है मानसून | जानिए कब लेगा प्रदेश में एंट्री…
वहीं DM जितेंद्र शुक्ला ने राहुल के स्वास्थ्य को लेकर कहा है कि राहुल की श्वसन गति को सामान्य के आसपास बताया है, कल से कुछ नहीं खाने के कारण शारीरिक अशक्तता से राहुल जूझ रहा है। डेंजर जोन से बाहर लाने के लिए रेस्क्यू की कवायद हो रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर कहा कि टनल के अंदर लगातार टीम वर्क कर रही है।
Rahul’s rescue, not eating food since yesterday: राहुल तक पहुंचने के लिए दो तरह से कोशिशें की जा रही है। लास्ट में स्टोन आया है, सीधे और पीछे से रास्ता सर्च कर रहे है। सीधे जाने में 8 इंच की मात्र दूरी बची है। तिरछा जाने में डेढ़ फीट का डिस्टेंस है। हेवी स्टोन होने के कारण समय लग रहा है।
ये भी पढ़ें:मोदी सरकार ने 10 लाख नई भर्तियों का किया ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
इसके पहले रेस्क्यू के दौरान NDRF के कमांड एंड चीफ को चोट आ गई है। वर्धमान मिश्रा को चोट आई है। डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर उनका उपचार किया है।
ये भी पढ़ें: अन्य ताजा खबरों के लिए यहां जाएं

Facebook



