छत्तीसगढ़ सरकार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई शराब घोटाले की जांच पर रोक
Chhattisgarh liquor scam case : सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को राहत देते हुए ED द्वारा किए जा रहे शराब घोटाले की जांच पर रोक लगा दी है।
Journalist murder in Sehore
रायपुर : Chhattisgarh liquor scam case : शराब घोटाला मामले में प्रदेश सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को राहत देते हुए छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा किए जा रहे शराब घोटाले की जांच पर रोक लगा दी है। जस्टिस संजय किशन कौल की डबल बेंच ने सुनवाई के बाद जांच पर रोक लगाई है। प्रवर्तन निदेशालय ने 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का दावा किया था।
यह भी पढ़ें : हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने NH-43 पर किया चक्काजाम, कर रहे हैं ये मांग
ED ने पेश की थी चार्जशीट
Chhattisgarh liquor scam case : बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले पर 4 जुलाई को 5 आरोपियों के खिलाफ रायपुर में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में करीब 16 हजार पन्नों का चार्जशीट पेश किया था। ईडी का दावा है कि साल 2019 से 2022 के बीच प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ है। जिसमें 2 हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं।

Facebook



