Janjgir-Champa News : 37 मवेशियों की मौत के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, शॉर्ट पीएम में सामने आई जहर देने की बात
Cow Death In Janjgir-Champa : चंगोरी गांव के गोठान में 37 मवेशियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में जहर देने
Cow Death In Janjgir-Champa
राजकुमार साहू की रिपोर्ट…
जांजगीर-चाम्पा : Cow Death In Janjgir-Champa : जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा क्षेत्र के चंगोरी गांव के गोठान में 37 मवेशियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शार्ट पीएम रिपोर्ट में जहर देने और हमला करने से मवेशियों की मौत की बात सामने आई है। इस मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 429, छ्ग पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 और छ्ग पशु प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6 के तहत FIR दर्ज किया है।
10 दिसंबर को हुई थी मवेशियों की मौत
Cow Death In Janjgir-Champa : दरअसल, रविवार 10 दिसम्बर को चंगोरी गांव के गोठान में 37 मवैशियों की मौत होने की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे थे।फिर सोमवार 11 दिसम्बर को 37 मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। यहां वेटनरी डॉक्टर ने जहर देने और हमले से मवेशियों की मौत होने की बात कही थी। मंगलवार को शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद अकलतरा पुलिस ने गोठान में मवेशियों की मौत के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

Facebook



