Big statement of PCC communication head of Congress

कांग्रेस के PCC संचार प्रमुख का बड़ा बयान, कहा RSS और BJP के नेता पादरी बनकर करा रहे धर्मांतरण

कांग्रेस के PCC संचार प्रमुख का बड़ा बयान, कहा RSS और BJP के नेता पादरी बनकर करा रहे धर्मांतरण! Big statement of PCC communication

Edited By :   June 10, 2023 / 09:34 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। इस बीच कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस और भाजपा के नेता पादरी बनकर धर्मांतरण करा रहे हैं।

Read More: ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि का ट्रांसफर आज, CM शिवराज सवा करोड़ महिलाओं के खातों में भेजेंगे पैसे

फिर रायपुर में इनके भाजपा नेता धर्मांतरण पर हल्ला करते हैं। मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। भाजपा केवल निचले स्तर की राजनीति करने में लगी हुई है। कांग्रेस के आरोप को भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कॉमेडी बताते हुए कहा कांग्रेस का यह वैचारिक संक्रमण है।

Read More: ‘हनुमान जी आदिवासी थे, वानर सेना नहीं श्रीराम को लंका आदिवासियों ने पहुंचाया’, यहाँ के विधायक का अजीबोगरीब बयान

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण हो रहा है। वही ईसाई समाज के पदाधिकारी अरुण पन्नालाल का कहना है कि चुनावी मौसम का राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लग रहा है। हम तो चाहते हैं कि देश में शांति स्थापित हो। इसके लिए हमारे चर्च में आकर देखें हम क्या करते हैं और क्या नहीं करते।

Read More: खेती किसानी का काम शुरू होने से पहले किसानों को मिली बड़ी राहत, खसरा, बी-1 के लिए नहीं देनें होंगे एक भी रुपए

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस का बयान कॉमेडी और वैचारिक संक्रमण है। सरकार के संरक्षण में धर्मातरण हो रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक