Bijapur News: बीजापुर के सोमनपल्ली मार्ग में बड़ा धमाका, सड़क के बीच हुआ 8 फीट गहरा गड्ढा, नक्सली हमले की आशंका
Bijapur News: बीजापुर के सोमनपल्ली मार्ग में बड़ा धमाका, सड़क के बीच हुआ 8 फीट गहरा गड्ढा, नक्सली हमले की आशंकाBig explosion in Bijapur's Somanpalli road
Big explosion in Bijapur's Somanpalli road
बीजापुर : Big explosion in Bijapur’s Somanpalli road बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित फरसेगढ़ के सोमनपल्ली मार्ग में बीच सड़क पर एक आईईडी ब्लास्ट होने से अफरा तफरी मच गई है। ब्लास्ट से सड़क में 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में आईईडी में बारूद इस्तेमाल कर रखा था, ब्लास्ट से राहगीरों की जान बाल-बाल बच गई, जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस वक्त ब्लास्ट के चपेट में कोई नहीं आया। बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश के बीच स्पार्क होने से बिना कमांड के बम ब्लास्ट हुआ है।
Read More: Pendra News: छत्तीसगढ़ शासन की रीपा योजना के माध्यम से स्वालंबी हो रही महिलाएं, स्व सहायता समूह की मदद से लाखों रुपए कमा रही समूह की महिलाएं
Big explosion in Bijapur’s Somanpalli road फिलहाल जानकारी मिलने के बाद तुरंत जवानों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और अचनाक हुए ब्लास्ट के कारणों का पता कर रही है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि इस सड़क से पुलिस जवानों के गुजरने की कोई सूचना नहीं थी। ऐसे में नक्सली के द्वारा यह ब्लास्ट नहीं किया गया है, बल्की स्पार्क से ही ब्लास्ट होने की संभावना जताई जा रही है या फिर सड़क में इतने बड़े गड्ढे का और भी कोई कारण हो यह भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल फरसेगढ़ थाना से पहुँची पुलिस और जवानों की टीम इसकी जांच कर रही है।

Facebook



