Bijapur Naxal Encounter : लाल आतंक पर निर्णायक प्रहार, बीजापुर में चार हार्डकोर नक्सली ढेर, CM साय ने X पर कह दी यह बड़ी बात
Bijapur Naxal Encounter : बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला कैडर समेत चार नक्सली मारे गए। डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया है।
Bijapur Naxal Encounter/ credit : AI GENERATED
- बीजापुर के जंगल में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक महिला कैडर शामिल।
- मुठभेड़ स्थल से AK-47 और .303 राइफल समेत ग्रेडेड हथियार बरामद।
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने X पर पोस्ट कर इसे नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार बताया
बीजापुर : छत्तीसगढ़ में लाल आतंक अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल में आज सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली कैडर समेत कुल 4 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से AK-47 और 303 राइफल जैसे ग्रेडेड हथियार भी बरामद किए हैं। Bijapur Naxal Encounter इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर पोस्ट करते हुए इसे नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार बताया है और नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने का संदेश दिया है।
एक महिला समेत चार नक्सली ढेर
वरिष्ठ कमांडर पापाराव की मौजूदगी की थी सूचना मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह से बीजापुर के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों को वरिष्ठ कमांडर पापाराव समेत कई नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। Bijapur Encounter 2026 सर्च ऑपरेशन के बीच ही नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह से रुक-रुककर यह मुठभेड़ जारी थी और सुरक्षाबलों के जवानों ने इसी दौरान एक महिला नक्सली कैडर समेत कुल 4 नक्सलियों को मार गिराया। Naxalites Killed in Bijapur, सुरक्षाबलों ने मौके से चारों के शव और मुठभेड़ स्थल से AK-47 और 303 राइफल जैसे ग्रेडेड हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
सीएम साय ने X पर बताया निर्णायक प्रहार CM Vishnu Deo Sai X Post
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने थपथपाई जवानों की पीठ आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को मिली इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर पोस्ट करते हुए इसे नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार बताया है। उन्होंने लिखा है “नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार, बस्तर में शांति, समृद्धि और प्रगति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही सुशासन सरकार।”
उन्होंने आगे लिखा “बीजापुर के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के दुर्गम जंगल–पहाड़ी इलाकों में डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ के साहसी जवानों ने सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक महिला नक्सली सहित 04 हार्डकोर माओवादियों को न्यूट्रलाइज किया है। हमारी सरकार का संदेश स्पष्ट है हिंसा छोड़िए, विकास की मुख्यधारा से जुड़िए। सरकार न्याय, सुरक्षा और सम्मान के साथ पुनर्वास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”
नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार, बस्तर में शांति, समृद्धि और प्रगति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही सुशासन सरकार
बीजापुर के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के दुर्गम जंगल–पहाड़ी इलाकों में डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ के साहसी जवानों ने सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 17, 2026
यह भी पढ़ें
- Deputy CM Ajit Pawar: उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे अजीत पवार ? महाराष्ट्र में फैमिली शो फ्लाप, चाचा-भतीजा मिलकर भी नहीं बचा पाए साख
- Bhopal Gas Tragedy: 40 साल पुराने जख्मों पर सरकार का बड़ा कदम, साफ हुआ यूनियन कार्बाइड परिसर, सीएम यादव ने कोर एरिया में उतरकर किया बड़ा ऐलान
- Vande Bharat Sleeper Express: देश को मिला पहला ‘वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस’.. सवारी सीधे कर सकेंगे लोकोपायलट से बात, जानें और भी खूबियां
- Raipur News: इस इलाके में दिल दहला देने वाला हादसा, घर में ताला लगाकर गया बेटा, अंदर जिंदा जला पिता, फायर ब्रिगेड टीम की बड़ी लापरवाही आई सामने
- Phool Singh Baraiya Statement: ‘रेप करने से तीर्थ यात्रा का मिलता है लाभ’ कहने वाले नेता ने किया राहुल गांधी का स्वागत, महिला कांग्रेस ने कहा गंदी बात, तो संत ने दी गोली मारने की नसीहत

Facebook


