Phool Singh Baraiya Statement: ‘रेप करने से ​तीर्थ यात्रा का मिलता है लाभ’ कहने वाले नेता ने किया राहुल गांधी का स्वागत, महिला कांग्रेस ने कहा गंदी बात, तो संत ने दी गोली मारने की नसीहत

Phool Singh Baraiya Statement: 'रेप करने से ​तीर्थ यात्रा का मिलता है लाभ' कहने वाले नेता ने किया राहुल गांधी का स्वागत, महिला कांग्रेस ने कहा गंदी बात, तो संत ने दी गोली मारने की नसीहत

Phool Singh Baraiya Statement: ‘रेप करने से ​तीर्थ यात्रा का मिलता है लाभ’ कहने वाले नेता ने किया राहुल गांधी का स्वागत, महिला कांग्रेस ने कहा गंदी बात, तो संत ने दी गोली मारने की नसीहत

Phool Singh Baraiya Statement: 'रेप करने से ​तीर्थ यात्रा का मिलता है लाभ' कहने वाले नेता ने किया राहुल गांधी का स्वागत, महिला कांग्रेस ने कहा गंदी बात/ Congress X Post

Modified Date: January 17, 2026 / 02:53 pm IST
Published Date: January 17, 2026 2:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी विधायक फूल सिंह बरैया साथ नजर आए
  • कांग्रेस कार्रवाई के बजाय ऐसे नेताओं को संरक्षण दे रही
  • महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी

इंदौर: Phool Singh Baraiya Statementकांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है जिसे लेकर पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। बरैया के बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर संत समाज के लोग भी जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी आज इंदौर प्रवास पर हैं, जिनके स्वागत में फूल सिंह बरैया को देखा गया। राहुल गांधी के साथ फूल सिंह बरैया को खड़ा देख माहौल और गरमा गया है। मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

कांग्रेस की यही असलियत: विश्वास सारंग

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि बहन-बेटियों पर आपत्तिजनक बयान देने वाले फूल सिंह बरैया के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय राहुल गांधी उनके साथ घूम रहे हैं। हमें उम्मीद थी कि राहुल गांधी जैसे ही इंदौर उतरेंगे, सबसे पहले बहन-बेटियों के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को पार्टी से बाहर करेंगे। लेकिन कार्रवाई के बजाय वे उन्हीं के साथ घूमते नजर आए। “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” का ढोंग करने वाली कांग्रेस की असलियत यही है। यहाँ निष्कासन नहीं, संरक्षण मिलता है।

फूल सिंह बरैया को गोली मार देना चाहिए: संत समाज

वहीं दूसरी ओर फूल सिंह बरैया के बयान से संत समाज में आक्रोश देखने को मिला है। संत समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर अनिलानंद महाराज ने फूल सिंह बरैया के बयान पर प्रतिक्रिय देते हुए कहा कि जैसे कुबध्दि व्यक्ति को राहुल गांधी साथ लेकर घूम रहे हैं, कांग्रेस पार्टी में क्या यही शिक्षा दीक्षा दी जाती है। बरैया को पैदा करने वालों को शर्म आनी चाहिए, बरैया को संरक्षण देने वाले राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए। अभी तक ऐसे व्यक्ति को जिंदा छोड़ा क्यों गया? ऐसे व्यक्ति को गोली मार देना चाहिए। तेरी भी तो मां बहन होगी फूल सिंह बरैया…तुम हिन्दू समाज के लिए अभिशाप हो। हिंदू समाज में बरैया जैसा व्यक्ति पैदा नहीं होना चाहिए। किसी धर्म ग्रन्थ में महिलाओं के लिए अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। कांग्रेस पार्टी को अब तक बरैया का इस्तीफा ले लेना था, जिसकी पाठशाला जैसी होगी,बयान भी वैसे ही देगा। हम फूल सिंह बरैया पर कार्रवाई करेंगे।

 ⁠

फूलसिंह बरैया का बयान गंदा: महिला कांग्रेस

वहीं, फूल सिंह बरैया का ये बयान कांग्रेस की महिला नेत्रियों को भी रास नहीं आई। महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रेखा विनोद जैन ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया का बयान गंदा और घृणित है। मैं फूलसिंह बरैया के बयान की कड़ी निंदा करती हूं। कांग्रेस पार्टी में हमेशा नारियों का सम्मान रहा है। कांग्रेस ने देश को पहली महिला प्रधानमंत्री और महिला राष्ट्रपति दी है। फूलसिंह बरैया की घृणित बात कांग्रेस की नहीं उनकी निजी विचारधारा है।

कुंठित मानसिकता में राहुल गांधी शामिल

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने फूल सिंह बरैया के बयान पर राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कुंठित मानसिकता वाले फूल सिंह बरैया के साथ मंच साझा करके स्वीकारोक्ति दे दिया। उनकी कुंठित मानसिकता में राहुल गांधी शामिल हैं। वह बयान फूल सिंह बरैया का ही नहीं बल्कि राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस का है। राहुल गांधी ने महिलाओं को अपमानित किया है। सोनिया गांधी प्रियंका, फूल सिंह बरैया सेअसुरक्षित महसूस नहीं करती। राहुल गांधी से माफी मंगवाए सोनिया-प्रियंका क्योंकि उन्हें बरैया के साथ मंच साझा किया है।

क्या कहा फूल सिंह बरैया ने?

फूल सिंह बरैया (MLA Phool Singh Baraiya) ने कहा कि ”खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप करने का मन हो जाता है। SC, ST, OBC में सुंदर लड़कियां होती नहीं है, उनके साथ रेप इसलिए होते हैं क्योंकि धर्म ग्रंथो में लिखा है। SC, ST महिलाओं से संबंध बनाने से तीर्थ जितना फल मिलता है ये बातें धर्म ग्रथों में लिखी हुई है। धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ नहीं जा पाते, वे धर्मग्रंथों के अनुसार चलते हैं। घर पर रहते हैं और रात में शेड्यूल कास्ट की लड़की को पकड़ते हैं फिर उसके साथ सहवास करते हैं।”

ये भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"