Bijapur Naxal News: बीजापुर के जंगलों में मिला नक्सलियों के हथियारों का जखीरा, कोबरा बटालियन ने ऐसे किया भंडाफोड़, माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम
Bijapur Naxal News: बीजापुर के जंगलों में मिला नक्सलियों के हथियारों का जखीरा, कोबरा बटालियन ने ऐसे किया भंडाफोड़, माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम
Bijapur Naxal News/Image Source: IBC24
- कोबरा 208 की बड़ी कार्रवाई,
- सर्चिंग में माओवादी साजिश का खुलासा,
- जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद,
बीजापुर: Bijapur Naxal News: बीजापुर के थाना पामेड़ क्षेत्रांतर्गत एफओबी काउरगुट्टा क्षेत्र के जंगलों में कोबरा 208 बटालियन द्वारा की गई सघन सर्चिंग कार्रवाई के दौरान माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं रसद सामग्री का डंप बरामद किया गया।
Bijapur Naxal News: बरामद सामग्री को माओवादियों ने ग्राम कंचाल के जंगलों में गड्ढों और पेड़ों की खोल में छिपा रखा था। यह सामग्री संभावित बड़ी साजिश को अंजाम देने हेतु एकत्र की गई थी जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते विफल कर दिया। बरामद सामग्री में बीजीएल लांचर, मज़ल लोडिंग बंदूक, बीजीएल सेल, बैरल पाइप, बैटरी, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, डायरेक्शनल माइंस, पिठ्ठू बैग, बीजीएल पाउच, माओवादी वर्दी, सीआरपीएफ पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस, बेल्ट, बेडशीट, माओवादी साहित्य, पटाखे तथा राशन सामग्री शामिल हैं।
Read More : पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने
Bijapur Naxal News: सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल किया गया है। यह डंप बरामदगी क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Facebook



