Bijapur Naxal News Today: अमित शाह के बस्तर दौरे के दौरान बीजापुर में नक्सली घटना, मोबाइल टॉवर को किया आग के हवाले
Bijapur Naxal News Today: अमित शाह के बस्तर दौरे के दौरान बीजापुर में नक्सली घटना, मोबाइल टॉवर को किया आग के हवाले
India-Pakistan Tension. Image Source: IBC24
- अमित शाह के दौरे के दौरान बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
- मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा कर बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री
- करीब 3 हजार जवानों की सुरक्षा, 150+ CCTV कैमरे, VIP पार्किंग व रूट चार्ट जारी
बीजापुर: Bijapur Naxal News Today देश के गृह मंत्री दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आज वो दंतेवाड़ा पहुंचे हैं और यहां मां दंतेश्वरी का दर्शन किया। लेकिन दूसरी ओर अमित शाह के दौरे के दौरान ही बीजापुर नक्सलियों ने कायराना करतूत की है। बता दें कि गृह मंत्री शाह के निर्देश पर प्रदेश में नक्सल मुक्ति का अभियान लगातार जारी है और पिछले करीब एक साल में जवानों ने 100 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है।
Bijapur Naxal News Today मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर थाना के चिन्नाकवाली में नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया है। बता दें कि हाल ही में जवानों ने दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया था। इसी बात से बौखलाए नक्सलियों ने अमित शाह के दौरे के दौरान इस कायराना करतूत को अंजाम दिया है।
बता दें कि मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद अमित शाह सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे और जवानों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद गृह मंत्री शाह भोजन कर रायपुर लौट जाएंगे। रायपुर में अमित शाह और प्रदेश के नेताओं के बीच अहम बैठक होनी है।
शाह की सुरक्षा में करीब 3 हजार जवान तैनात
गृह मंत्री शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और सभा स्थल समेत आस-पास के इलाके में करीब 2 से 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च कर रही है। वहीं बाहर से आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से लेकर, बाहर सड़क तक करीब 150 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं। हर एक मूवमेंट की निगरानी रखी जा रही है।
वीआईपी पार्किंग की सुविधा, चेक पोस्ट बनाए गए
शाह के दंतेवाड़ा दौरे के लिए रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। सभा स्थल पर आने वाले लोग गायत्री मंदिर चौक से होते हुए अस्पताल रोड की तरफ आएंगे। कुछ दूरी पर पहली बैरिकेडिंग मिलेगी। जहां वाहन पार्क किए जाएंगे। वहां से थोड़ी दूर पर वीआईपी पार्किंग की सुविधा है। यहां भी चेक पोस्ट बनाया गया है। यहां से पैदल मंच तक जा सकेंगे। शाह भी इसी रास्ते से मंच तक पहुंचेंगे। इस पूरे रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं

Facebook



