Publish Date - April 5, 2025 / 12:54 PM IST,
Updated On - April 5, 2025 / 12:54 PM IST
Couple Romance on Grave: कब्र के ऊपर संबंध बनाते पकड़ाए प्रेमी जोड़े / Image Source: AI Generated
HIGHLIGHTS
कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर संबंध बनाते पकड़ा गया कपल
कार से मिली मेथ, जैनैक्स और ऑक्सीकोडोन जैसी नशीली गोलियां
पुलिस कर रही है पूछताछ, सेक्स फैंटेसी की तह तक पहुंचने की कोशिश
फ्लोरिडा: Couple Romance on Grave आधुनिकता के इस दौर में युवाओं में सेक्स फैंटेसी पूरा करने की चाहत बढ़ते ही जा रही है। अपनी फैंटेसी पूरा करने के लिए युवा किसी भी हद तक पार करने को तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां पुलिस ने एक कपल को कब्र के ऊपर संबंध बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
Couple Romance on Grave मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने एक कपल को कब्रिस्तान में संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों कपल रोड किनारे अपनी कार खड़ी करके कब्रिस्तान में घुस आए और यहां कब्र के ऊपर संबंध बनाने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कार से मेथामफेटामाइन, जैनैक्स और ऑक्सीकोडोन जैसी दवाएं मिलीं। इसके बाद वेगमैन को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ब्राउन को अस्पताल ले जाया गया। उसके पैर में चोट लगी हुई थी जिसे ठीक करने के लिए दवा दी गई। ब्राउन और वैगमैन से पूरे मामले को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उन्हें ऐसी हकत क्यों की। कब्रिस्तान आकर उन्होंने शारीरिक संबंध बनाने का फैसला क्यों लिया। फिलहाल, ड्रग्स मामले को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और आगे का ऐक्शन लिया जाएगा।
सेक्स फैंटेसी एक मानसिक कल्पना होती है, जिसमें व्यक्ति कुछ अलग, रोमांचक या वर्जित माहौल में संबंध बनाने की कल्पना करता है। फ्लोरिडा मामले के बाद यह चर्चा में है।
क्या कब्रिस्तान में सेक्स करना अपराध है?
हाँ, सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों पर ऐसा करना गैरकानूनी है और इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो सकती हैं।
फ्लोरिडा कपल केस में कौन-कौन गिरफ्तार हुआ?
वेगमैन और ब्राउन नामक कपल को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक को ड्रग्स और दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
क्या सेक्स फैंटेसी की वजह से लोग अपराध कर बैठते हैं?
कभी-कभी लोग फैंटेसी को पूरा करने के चक्कर में कानून की अनदेखी कर बैठते हैं, जिससे उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है।
फ्लोरिडा कब्रिस्तान कपल केस में क्या कार्रवाई हुई?
कपल से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ ड्रग्स रखने और सार्वजनिक स्थान पर अनुचित हरकत करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।