CG Samvida karmchariyon par ESMA

CG: एस्मा से नाराज संविदा कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जिले में 800 से ज्यादा कर्मी हैं संविदा पर तैनात

Edited By :   Modified Date:  July 14, 2023 / 06:55 PM IST, Published Date : July 14, 2023/6:32 pm IST

बीजापुर: सर्व विभागीय संविदा कर्मियों के आंदोलन और फिर उनपर सख्ती बरतते हुए सरकार की तरफ से एस्मा लागू किये जाने पर बवाल मचा हुआ है। (CG Samvida karmchariyon par ESMA) एस्मा लागू किये जाने से नाराज बीजापुर के संविदा कर्मचारियों ने अपना सामूहिक इस्तीफ़ा सौंप दिया है। बता दे कि जिले में करीब 800 संविदा कर्मी अलग अलग विभागों में कार्यरत है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस तरह के सामूहिक इस्तीफे का सीधा असर शासकीय कामकाज पर देखने को मिलेगा।

Chandrayan-3 Live Upate: चंद्रयान-3 मिशन के लिए NASA ने ISRO को दी बधाई और शुभकामनायें..

राजधानी में भी इस्तीफा

संघ ने बताया कि इससे पहले करीब 400 संविदा कर्मचारी रायपुर में इस्तीफा दे चुके हैं। इसके बाद आज 350 कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा प्रशासन को सौंप दिया है। संविदा कर्मचारियों ने कहा कि पिछले चुनाव में हम मुख्यमंत्री के पास नहीं गए थे। वह हमारे आंदोलन स्थल पर आए और कहा था कि हमें सरकार में आने का मौका दो। (CG Samvida karmchariyon par ESMA) 10 दिन के भीतर आपको रेगुलर करेंगे। उनके पांच साल के कार्यकाल में केवल दो महीना बचा हुआ है। इसमें भी वे अपने वादे से मुकर रहे हैं और संविदा कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers