Naxalites Dead Body Images: सामने आई बीजापुर में मारे गये नक्सलियों की तस्वीर.. जवानों की गोलियों ने बिगाड़ दिया पूरा चेहरा, आप भी देखें

इन 26 नक्सलियों में से 18 की पहचान कर ली गई है, जबकि बाकी 8 की शिनाख्त की जा रही है। जिन नक्सलियों की पहचान हो चुकी है, उनमें कई बड़े इनामी माओवादी भी शामिल हैं।

Naxalites Dead Body Images: सामने आई बीजापुर में मारे गये नक्सलियों की तस्वीर.. जवानों की गोलियों ने बिगाड़ दिया पूरा चेहरा, आप भी देखें

Chhattisgarh Naxalites Dead Body Images || Image- CG Police File

Modified Date: March 21, 2025 / 07:48 pm IST
Published Date: March 21, 2025 7:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीजापुर में बड़ी मुठभेड़, 26 नक्सली ढेर – सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, मारे गए नक्सलियों के शव बरामद।
  • 8 लाख के इनामी सीतो कड़ती समेत कई बड़े नक्सली ढेर – पुलिस ने 18 की पहचान की, बाकी 8 की शिनाख्त जारी।
  • नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ा बढ़ावा – पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ी चौकसी।

Chhattisgarh Naxalites Dead Body Images : बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने 26 हथियारबंद नक्सलियों को मार गिराया और सभी के शव बरामद कर लिए गए। यह मुठभेड़ राज्य में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Read More: CM Yogi Big Statement: ‘राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो..’ अयोध्या दौरे पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्यों कही ये बात

मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शवों को बीजापुर पुलिस मुख्यालय लाया गया, जहां उनकी पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस और खुफिया एजेंसियां मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त करने में जुटी रहीं। जांच-पड़ताल के बाद, आज पुलिस ने ढेर किए गए 26 नक्सलियों की तस्वीरें जारी कर दी हैं।

 ⁠

Chhattisgarh Naxalites Dead Body Images : इन 26 नक्सलियों में से 18 की पहचान कर ली गई है, जबकि बाकी 8 की शिनाख्त की जा रही है। जिन नक्सलियों की पहचान हो चुकी है, उनमें कई बड़े इनामी माओवादी भी शामिल हैं। इनमें 8 लाख रुपये की इनामी सीतो कड़ती, जो कि डीवीसीएम (डिप्टी कमांडर) पश्चिम बस्तर डिवीजन का शीर्ष सदस्य था, प्रमुख नामों में से एक है। इसके अलावा, 5 लाख की इनामी सकुई हपका, जो एसीएम (एरिया कमांडर) पश्चिम बस्तर डिवीजन में सक्रिय थी, की भी पहचान हुई है।

Read Also: IPL 2025 New Rules: सलाइवा से हटाया बैन, वाइड बॉल के लिए हॉक आई, IPL 2025 में इन बड़े नियमों में हुआ बदलाव, आप भी जानें यहां

इसके साथ ही, 5 लाख की इनामी सुक्की पुनेम, जो कि एलओएस पीड़िया क्षेत्र में सक्रिय थी, और 5 लाख रुपये की इनामी कांती लेकाम, जो दक्षिण सब जोनल टेलर टीम कमांडर थी, की भी पुलिस ने पुष्टि की है। इसके अलावा, 5 लाख रुपये का इनामी मधु कुंजाम, जो कि एसीएम पश्चिम बस्तर डिवीजन से जुड़ा हुआ था, भी मारे गए नक्सलियों में शामिल है।

Dead Body Naxalites Images by satya sahu on Scribd


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown