Bijapur news: आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, एक की मौत, 20 से ज्यादा लोग चपेट में आए
आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, एक की मौत, 20 से ज्यादा लोग चपेट में आए lightning wreaked havoc, More than 20 people were hit
बीजापुर। जिले के उसूर ब्लॉक के पोलमपल्ली में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान तेज आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण बाडसे देवा की मौके पर ही मौत हो गई। आकाशीय बिजली 21 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 5 की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उपचार जारी है।
Read more: धड़ल्ले से उड़ रही नियमों की धज्जियां, पाताल में तब्दील हुई लीज पर दी खदानें
बता दें कि 21 ग्रामीणों का उपचार बसागूड़ा अस्पताल में चल रहा है। घायलों में महिलाए भी है। मामले की जानकारी तहसीलदार मोहनलाल साहू ने बताया कि स्वास्थ्य अमला पूरे ईलाज में जुटी है। IBC24 से संतोष तिवारी की रिपोर्ट

Facebook



