Mukesh Chandrakar Murder Case Charge Sheet || Image- IBC24 News File
Mukesh Chandrakar Murder Case Charge Sheet: बीजापुर: जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड की चार्जशीट न्यायालय में पेश कर दी गई है। इस मामले की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच दल) की टीम ने चार्जशीट और केस डायरी बीजापुर व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत की। चार्जशीट 1200 पन्नों की है, जबकि केस डायरी 1500 पन्नों की है।
1 जनवरी 2025 को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में चार आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। इस केस में कुल 72 गवाह हैं, जिनके बयान और साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं।
Mukesh Chandrakar Murder Case Charge Sheet: एसआईटी प्रमुख आईपीएस मयंक गुर्जर ने बताया कि जांच के दौरान पर्याप्त सबूत जुटाए गए हैं और न्यायालय से उम्मीद है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
Read Also: Girl pregnant after gang-rape: झाड़-फूंक के नाम पर युवती से गैंगरेप, गर्भवती होने के बाद खुला राज
गौरतलब है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी को उजागर करने वाली खबर प्रसारित की थी। इसी वजह से ठेकेदार दिनेश चंद्राकर समेत चार लोगों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी थी।