Police-Naxalite Encounter: पुलिस-सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी!.. 4 माओवादियों के मारे जानें की खबर, इस जगह पर हुई भीषण मुठभेड़..
Police-Naxalite Encounter in bastar
बीजापुर: नक्सल उन्मूलन अभियान में बस्तर पुलिस और वहां तैनात अर्धसैनिक बलों को हर दिन बड़ी कामयाबी हाथ लग रही हैं। बौखलायें नक्सली लगातार पुलिस पार्टी को अपना निशान बना रही हैं जिसमें उन्हें खुद नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। दो दिन पहले पुलिस को कांकेर में बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। मुठभेड़ में यहाँ तीन नक्सली मारें गए थे तो वही आज फिर से बीजापुर में चार माओवादियों को ढेर करने की खबर सामने आई हैं। हालाँकि अबतक सिर्फ एक ही नक्सली का शव बरामद किया जा सका हैं। यह पूरी मुठभेड़ जंगला थाना क्षेत्र में सामने आई हैं। पुलिस की तरफ से इस बारें आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा हैं।

Facebook



