CSEB कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, बोले – 2 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो…
CSEB कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, बोले - 2 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो : Villagers reached CSEB office, said - If action is not taken in 2 hour

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लोग बिजली की समस्या से परेशान है। जिले के भोपालपटनम इलाके में आम जनता बिजली के लिए तरस रही है। अपनी समस्या को लेकर भोपालपटनम के लोग CSEB कार्यलय पहुंचे। उनका कहना है कि पिछले 24 घण्टे से ज्यादा समय तक यहां बिजली गुल है लेकिन विभाग सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर 2 घंटे में बिजली नहीं आई तो कार्यलय का घेराव करेंगे।
यह भी पढ़े : शासकीय जूनियर बालक छात्रावास के 8 छात्र हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, पालकों में दिखा आक्रोश…