1 died in road accident in abhanpur

Abhanpur News : मेटाडोर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

road accident in abhanpur : मेन मार्केट के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, हादसे में एक युवक की मौत हो गयी तो वही एक युवक

Edited By: , March 23, 2023 / 10:01 AM IST

अभनपुर : road accident in abhanpur : मेन मार्केट के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, हादसे में एक युवक की मौत हो गयी तो वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बता दें कि चारपहिया वाहन मेटाडोर ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी।

यह भी पढ़ें : गुजरात के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में फैसला सुनाएगा कोर्ट 

road accident in abhanpur : इस हादसे में नायकबाँधा निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और छोटे उरला निवासी युवक जोकि बाइक के पीछे बैठा था वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ठोकर मारने के बाद मेटाडोर चालक घटना स्थल से वाहन सहित फरार हो गया। फरार मेटाडोर चालक को वाहन समेत पचपेड़ी नाका रायपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। फिलहाल अभनपुर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट