बिलासपुर में आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला, SSP पारुल माथुर ने जारी आदेश
बिलासपुर में आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला, SSP पारुल माथुर ने जारी आदेश! Bilaspur Police Issues Transfer order of 6 Station Incharge
बिलासपुर: Bilaspur Police Transfer order पुलिस विभाग में इन दिनों तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को बिलासपुर पुलिस ने शहर के कई थानों के प्रभारियों का तबादला कर दिया। जारी आदेश में 6 थाना प्रभारियों का नाम शामिल है। यह आदेश SSP पारुल माथुर ने जारी किया है।
Read More: शादी के दिन हुई ऐसी हरकत, सुहागरात की सेज की जगह अस्पताल पहुंच गई दुल्हन
Bilaspur Police Transfer order इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला
- सिविल लाइन थाना परिवेश तिवारी
- शीतल सिदार सिटी कोतवाली
- फैजुल शाह तोरवा थाना
- पौरश कुमार कुर्रे सकरी थाना
- देवेश सिंह राठौर तारबाहर
- हरीशचंद्र टांडेकर को सरकंडा


Facebook



