Bilaspur News: हाइवे जामकर रील बना रहे रईसजादों पर एक्शन, भाजपा नेता के ​करीबी समेत सभी पर FIR दर्ज, 6 गाड़ियां जब्त

Bilaspur News: वीडियो के मीडिया में आने  के बाद पुलिस ने 2-2 हजार रुपए की मामूली चालानी कार्रवाई कर रईसजादों को बख्श दिया था। इससे पुलिस की किरकिरी तो हो ही रही थी, कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे थे।

Bilaspur News: हाइवे जामकर रील बना रहे रईसजादों पर एक्शन, भाजपा नेता के ​करीबी समेत सभी पर FIR दर्ज, 6 गाड़ियां जब्त

Bilaspur News, image source: ibc24

Modified Date: July 22, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: July 22, 2025 5:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
  • NH जाम करने वाले रसूखदार रईसजादों पर FIR
  • बिलासपुर पुलिस हाईकोर्ट के फटकार के बाद जागी

बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर पुलिस हाईकोर्ट के फटकार के बाद जागी है। NH जाम करने वाले रसूखदार रईसजादों पर अब पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही इनके 6 वाहनों को भी जप्त किया गया है। धारा 126(2), 285, 3(5) BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, भाजपा नेता के करीबी वेदांश शर्मा और उसके दोस्तों का बीते दिनों एक रील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ रसूखदार रईसजादे हाइवे जाम कर रील बना रहे थे। वीडियो के मीडिया में आने  के बाद पुलिस ने 2-2 हजार रुपए की मामूली चालानी कार्रवाई कर रईसजादों को बख्श दिया था। इससे पुलिस की किरकिरी तो हो ही रही थी, कार्रवाई पर सवाल भी खड़े हो रहे थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने इसपर स्वत: संज्ञान लिया और फटकार लगाते हुए शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा। जिसके बाद पुलिस नींद से जागी और आनन-फानन में मामले में FIR दर्ज किया गया। वेदांश शर्मा और उसके अन्य साथियों के खिलाफ अब धारा 126(2), 285, 3(5) BNS के तहत FIR दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके 6 वाहनों को भी जप्त कर लिया है। बिलासपुर SSP रजनेश सिंह ने मामले में कार्रवाई के साथ ही कानून को नजरअंदाज करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

 ⁠

read more:  हाथों में तख्ती लिए संसद के बाहर Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi क्यों लगा रहे नारे? | Loksabha Session

read more:  Next Vice President of India : भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? इन नामों पर शुरू हुई चर्चा…देखें 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com