Bilaspur Bike Accident News: छत्तीसगढ़ में स्टंटबाजी बनी जानलेवा! नाबालिग बाइक सवार की दर्दनाक मौत, रेसिंग के चक्कर में ऐसे गई जान, मंजर देख कांप उठे लोग
Bilaspur Bike Accident News: छत्तीसगढ़ में स्टंटबाजी बनी जानलेवा! नाबालिग बाइक सवार की दर्दनाक मौत, रेसिंग के चक्कर में ऐसे गई जान, मंजर देख कांप उठे लोग
Bilaspur Bike Accident News/Image Source: IBC24
- तेज़ रफ्तार और स्टंट ने ली जान
- बिलासपुर में नाबालिग हादसे का शिकार
- सड़क पर अनियंत्रित रफ्तार कितनी खतरनाक
बिलासपुर: Bilaspur Bike Accident News: शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। रविवार सुबह करीब 7 बजे, सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसमा सिटी के पास, R15 बाइक से रेसिंग कर रहा एक नाबालिग युवक हादसे का शिकार हो गया।
बाइक रेसिंग बनी जानलेवा (Bilaspur Road Accident News)
Bilaspur Bike Accident News: सूत्रों के अनुसार, तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक पान ठेले को तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक दो से तीन अन्य बाइक सवारों के साथ रेसिंग कर रहा था। संतुलन बिगड़ने से बाइक पान ठेले को चपेट में लेकर नाले में गिर गई, जबकि चालक सड़क पर दूर जा गिरा।
नाबालिग बाइक सवार की दर्दनाक मौत (Bilaspur Stunt Riding Incident)
Bilaspur Bike Accident News: मृतक की पहचान प्रेम कुमार सिंह, निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सकरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना नाबालिगों की स्टंटबाजी और यातायात नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Facebook


