PM मोदी के निर्देश का असर, बेलतरा के पास सड़क हादसे में घायल BJP कार्यकर्ता को एयरलिफ्ट कर भेजा गया दिल्ली

PM मोदी के निर्देश का असर, बेलतरा के पास सड़क हादसे में घायल BJP कार्यकर्ता को एयरलिफ्ट कर भेजा गया दिल्ली

Bilaspur BJP worker Delhi Airlift

Modified Date: July 8, 2023 / 06:35 pm IST
Published Date: July 8, 2023 6:35 pm IST

बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे घायल भाजपा कार्यकर्ता को बेहतर इलाज के लिए अपोलो से दिल्ली एम्स के लिए एयरलिफ्ट कर दिया गया है। (Bilaspur BJP worker Delhi Airlift) केंद्रीय मंत्री और भाजपा संगठन घायल व्यक्ति के इलाज के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। घायल विश्वम्भर के रीढ़ में गंभीर चोट आई है जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास से अब दिल्ली में बेहतर इलाज कराया जाएगा।

रेल मंत्री ने किया चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, बोले – पहले इसे आज़माएंगे और इसका अधिक निर्माण करेंगे…

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने सूरजपुर से रायपुर जा रहे कार्यकर्ताओं की बस बेलतरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ,जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। हादसे में अत्यंत ही गंभीर रूप से घायल भाजपा कार्यकर्ता विश्वंभर यादव को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के निजी अपोलो अस्पताल से पहले चकरभाठा एयरपोर्ट लाया गया और फिर एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली एम्स अस्पताल के लिए शिफ्ट किया गया।

 ⁠

विश्वंभर यादव को रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई है और जल्द से जल्द उसका ऑपरेशन किया जाना है। चिकित्सकीय परामर्श व परिजनों से राय मशविरा कर आगे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराने की सहमति बनी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज सुबह-सुबह अपोलो अस्पताल पहुंच कर घायल कार्यकर्ता विश्वंभर को तत्काल एंबुलेंस से चकरभाठा एयरपोर्ट के लिए रवाना किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिल्ली एम्स अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है।

‘BJP खुद भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी, एक-एक नेता का नाम बताया जा सकता’, CM बघेल ने PM को भी लिया आड़े हाथों

बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस घटना को लेकर संवेदनशीलता दिखाई है। वे घायलों के परिवार से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह घटना के बाद से ही पीड़ित कार्यकर्ताओं के परिजनों से लगातार बातचीत कर रहे हैं। (Bilaspur BJP worker Delhi Airlift) हादसे में घायल लीलू गुप्ता, जिनके पसली और आंत में चोट आई है. शुक्रवार को उनका अपोलो में ऑपरेशन किया गया।और वे चिकित्सकों की सतत निगरानी में हैं। घायलों के चिकित्सा में होने वाले संपूर्ण खर्च पार्टी वहन कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown