Bilaspur News: दो दर्जन से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की चल रही थी तैयारी, अचानक आ धमके हिंदू संगठन के लोग, फिर जो हुआ देखें वीडियो में

बिलासपुर की चिल्हाटी क्षेत्र में एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण किए जाने का आरोप सामने आया है। हिंदू संगठन की सूचना पर पुलिस को शिकायत दी गई है। बताया जा रहा है कि घर में 30-35 लोग मौजूद थे। बिलासपुर में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं और पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 04:14 PM IST

Bilaspur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप, 30-35 लोग मिले
  • हिंदू संगठन ने पुलिस से की शिकायत, पादरियों पर कार्रवाई की मांग
  • बिलासपुर में इससे पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

Bilaspur News बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। प्रार्थना सभा की आड़ में यहाँ एक मकान में धर्मांतरण किया जा रहा था। मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर दबिश दी। मौके से 30-35 लोग सभा में मौजूद मिले, जिसके बाद संगठन के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना देते हुए पादरियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

बंद कमरे किया जा रहा था धर्मांतरण

Bilaspur News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला चिल्हाटी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। यहाँ एक घर में प्रार्थना सभा आयोजित थी, जहाँ प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा था। इस पूरे मामले की सूचना हिंदू संगठन को मिलते ही आक्रोशित होकर उन्होंने घर में दबिश दी और जमकर बवाल किया। घर में लगभग 30-35 लोग सहित पादरी मौजूद थे। इस मामले की सूचना संगठन के लोगों ने पुलिस को दी और मौजूदा सभी पादरियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

पहले भी सामने आ चुके है ऐसे मामले

Bilaspur News बता दें कि बिलासपुर में इससे पहले भी कई बार प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं। खास तौर पर सरकंडा, तखतपुर और मस्तूरी इलाके इन घटनाओं की वजह से चर्चा में रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रार्थना सभा के नाम पर गुपचुप तरीके से लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था। ऐसे मामलों में पुलिस भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की गतिविधियाँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

यह भी पढ़ें

यह मामला कहाँ का है?

यह मामला बिलासपुर के चिल्हाटी स्थित पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

कितने लोग मौके पर मौजूद थे?

सूत्रों के अनुसार, घर में लगभग 30-35 लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे।

क्या इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं?

हाँ, बिलासपुर के सरकंडा, तखतपुर और मस्तूरी क्षेत्रों में भी पहले कई बार ऐसे मामले दर्ज हुए हैं।