Reported By: Vishal Vishal Kumar Jha
,Bilaspur Conversion News | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
बिलासपुर: Bilaspur Conversion News: जिले में धर्मांतरण से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जिससे स्थानीय लोगों और संगठनों में आक्रोश का माहौल है। तोरवा थाना क्षेत्र के साईं भूमि परिसर में आज धर्मांतरण की संदिग्ध गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है।
Read More : Satna Road Accident News: एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी को टक्कर
Bilaspur Conversion News: प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन कुछ लोग परिसर में धर्मांतरण की गतिविधियों में लिप्त थे। इसकी भनक हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को लगी जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहां संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने पर उन्होंने तोरवा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में धर्मांतरण की गतिविधियों के संकेत मिले हैं, हालांकि मामले की विस्तृत जानकारी पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी।
Bilaspur Conversion News: गौरतलब है कि बीते एक महीने में बिलासपुर जिले में आधा दर्जन से अधिक धर्मांतरण के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सामाजिक समरसता को लेकर चिंता जताई जा रही है। स्थानीय संगठनों का कहना है कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और इन्हें रोकने के लिए कठोर और प्रभावी कानून की जरूरत है।