Bilaspur Crime News: डीजे देखने को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प, एक ही परिवार के 9 लोग घायल, 13 पर FIR
डीजे देखने को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प...Bilaspur Crime News: Bloody clash between two parties over watching DJ, 9 people of the same
- डीजे देखने को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प,
- एक ही परिवार के 9 लोग घायल,
- हिर्री पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR,
बिलासपुर: Bilaspur Crime News: जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के अमसेना गांव में एक शादी समारोह के दौरान मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। डीजे देखने गए युवक से विवाद शुरू हुआ जो इतना बढ़ा कि एक ही परिवार के 9 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bilaspur Crime News: घटना उस समय हुई जब गांव के नरेश त्रिलोकी के घर बारात आई थी और वहां डीजे बज रहा था। उसी दौरान प्रार्थी कल्पना करियारे का बेटा हितेश करियारे डीजे देखने पहुंचा। आरोप है कि नरेश ने उसे वहां से जाने को कहा और मारपीट कर दी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया।
Bilaspur Crime News: मारपीट की घटना थोड़ी ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। आरोपी पक्ष ने कल्पना करियारे के पूरे परिवार पर हमला कर दिया जिससे परिवार के 9 सदस्य घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हिर्री पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 13 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Facebook



