Bilaspur High Court News || Image- IBC24 News File
Bilaspur High Court News: बिलासपुर: सुकमा जिले के पाकेला पोटाकेबिन स्कूल में 426 बच्चों के भोजन में फिनायल के मामला अब कोर्ट तक जा पहुंचा है। बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिविजनल बेंच ने मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए सख्ती दिखाई है। एचसी के डीबी ने मुख्य सचिव से व्यक्तिगत शपथ पत्र में जवाब तालाब किया है। इस प्रकरण पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा, अगर कैजुअल्टी होती तो संभालना मुश्किल होता।
दूसरी तरफ सुकमा जिलाधीश ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जिलाधीश ने एसडीएम और अफसरों को समयसीमा पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि, भविष्य में ऐसी घटना न हो साथ ही स्कूलों में भोजन पर विशेष सावधानी बरती जाए। इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर 2025 को होगी।
दरअसल छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई थी। यहां बच्चों के खाने में एक शिक्षक फिनाइल मिला दिया था। समय रहते बच्चों ने बदबू से भोजन में फिनाइल मिले होने की बात पहचान ली और खाने से मना कर दिया। अधीक्षक ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इधर कलेक्टर ने भी इस मामले में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई है।
Bilaspur High Court News: पूरा मामला पाकेला पोटा केबिन का है। यहां करीब 400 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। यहां एक शिक्षक ने सोमवार को बच्चों के खाने में फिनाइल मिला दिया था। खाने से आ रही फिनाइल की बदबू पहचान और खाने से मना कर दिया। इसके बाद अपने वार्डन को इसकी सूचना दी। अधीक्षक ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इधर कलेक्टर ने भी इस मामले में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई है।
iPhone 17 Release Date: खत्म हुआ इंतज़ार.. एप्पल ने किया ऐलान, सितम्बर में इस तारीख को होगी iPhone 17 की धमाकेदार लॉन्चिंग..
शिक्षक की इस हरकत से सुकमा के पाकेला पोटा केबिन में एक बड़ी घटना टल गई। अगर बच्चों ने फिनाइल मिला हुआ खाना खाते तो 400 छोटे बच्चों की जान तक जा सकती थी। फिलहाल शिक्षक के खिलाफ 400 छोटे बच्चों के खाने में जहर मिलाने का अपराध दर्ज किया गया है।