Bilaspur Latets Crime News || Image- IBC24 News File
Bilaspur Latets Crime News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के निरतू गांव में तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधियों के संदेह में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, देर रात गांव के श्मशान घाट में जुटे इन लोगों में 4 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग रात के समय श्मशान घाट में टोना-टोटका जैसी गतिविधियां कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई। फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे रात में श्मशान घाट में क्यों एकत्रित हुए थे।
Bilaspur Latets Crime News: इस घटना के बाद गांव में डर और अंधविश्वास को लेकर चर्चा का माहौल बन गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और यदि कोई अपराध सामने आता है, तो कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में टोना-टोटका के आरोपों में महिलाओं के उत्पीड़न और हत्या जैसे गंभीर मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, ऐसे में पुलिस इस घटना को भी गंभीरता से ले रही है।