Bilaspur Murder Live Video: रापा और बत्ते से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, CCTV में कैद हुई हत्या की वारदात
Bilaspur Murder Live Video: रापा और बत्ते से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, CCTV में कैद हुई हत्या की वारदात
Bilaspur Murder Live Video: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी नगरी बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रापा और बत्ते से पीट-पीटकर आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी। युवक के हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया है। CCTV में हत्या की वारदात कैद भी हुई है।
Read More: CG Budget Session 2024 9th Day: आखिर क्यों BJP के नेता हरदिन घेर रहे अपने ही मंत्रियों को?.. डॉ महंत ने बताई वजह तो भड़के अजय चंद्राकर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दो आरोपी दो युवकों को रापा और बत्ते से पीट रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों दो युवकों पर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई है वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
Read More: New Honda Amaze: जल्द ही नए अवतार में आने वाली है होंडा अमेज, एसयूवी से मिलता जुलता होगा डिजाइन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
सरकंडा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। बता दें कि बीते रात खमतराई क्षेत्र में ये वारदात हुई। वहीं, बताया जा रहा है कि रोड में मटेरियल डंप करने से मना करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Facebook



