Bilaspur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्जीय सायबर ठग को किया गिरफ्तार, पूजापाठ कराने के नाम पर की लाखों की ठगी
Bilaspur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्जीय सायबर ठग को किया गिरफ्तार, पूजापाठ कराने के नाम पर की लाखों की ठगी
Bilaspur News
बिलासपुर। Bilaspur News: बिलासपुर में एक अंतर्राज्जीय ऑनलाइन सायबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। हवन पूजापाठ क्रिया कराने का झांसा देकर आरोपी ठगी की बड़ी वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी के गिरफ्तारी के साथ बिलासपुर में 36 लाख रुपए से अधिक की ठगी का खुलासा हुआ है। आरोपी ठग प्रयागराज उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। सायबर सहित धोखाधड़ी के धाराओं के तहत आरोपी ठग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, सरकंडा निवासी महिला बीते दिनों सायबर ठगी का शिकार हुई थी। स्वास्थ्य संबंधी सुधार के लिए महिला ने गूगल में ज्योतिष जानकारी सर्च किया था। इसी दौरान आरोपी शातिर ठग ने महिला को अपने झांसे में ले लिया और 36 लाख से अधिक की ठगी कर ली। सायबर फ्रॉड के इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू किया। जिसमें तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के प्रयागराज उत्तरप्रदेश में होने की जानकारी मिली।
Bilaspur News: पुलिस ने प्रयागराज से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि, आरोपी घर में शांति, अच्छी नौकरी, स्वास्थ्य लाभ दिलाने का झांसा देकर आनलाईन हवन पूजा पाठा कराने का झांसा देकर ठगी की बड़ी वारदातों को अंजाम देता हैं। आरोपी के बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर लेनदेन के कई मामले सामने आए हैं। जिसे आरोपी ने सायबर फ्रॉड के जरिए लोगों से ठगा था। पुलिस ने मामले में सायबर व धोखाधड़ी के धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Facebook



