Bilaspur News: शिवनाथ नदी से मिला अज्ञात युवक का शव, मछुआरों ने निकाला शव, सुबह नदी के किनारे ये काम करते हुए दिखा था युवक…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शिवनाथ नदी में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Bilaspur News: शिवनाथ नदी से मिला अज्ञात युवक का शव, मछुआरों ने निकाला शव, सुबह नदी के किनारे ये काम करते हुए दिखा था युवक…

bilaspur news/ image source: IBC24

Modified Date: November 16, 2025 / 02:45 pm IST
Published Date: November 16, 2025 2:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी से युवक का शव मिला।
  • मछुवारों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
  • प्रारंभिक जानकारी अनुसार मृत्यु नदी में डूबने से हुई।

Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शिवनाथ नदी में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह मछुवारों की मदद से नदी से युवक का शव निकाला गया। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

शिवनाथ नदी में मिली युवक की लाश

Bilaspur News: जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सुबह नदी किनारे युवक को तैरते हुए देखा। तुरंत ही मामले की सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय मछुवारों की मदद से शव को बाहर निकाला। शुरुआती जांच में पुलिस ने अनुमान जताया कि युवक की मौत नदी में डूबने से हुई है। हालांकि, मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।

पुलिस जांच में जुटी

Bilaspur News: पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक युवक अक्सर नदी किनारे समय बिताया करता था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से हुई। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनका मेडिकल जांच के बाद शव से मिलान किया जाएगा।

 ⁠

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पचपेड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और हर पहलू की जांच की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Trump Green Card Policy: अमेरिका में बसने का सपना अब हो सकता है अधूरा! इन देशों के लिए ग्रीन कार्ड सुविधा होगी बंद… जानिए इसका मतलब क्या है? 

Rohini Acharya Latest Tweet: पिता को किडनी देकर पछता रही रोहिणी आचार्य, ट्वीट कर किया सनसनी खेज खुलासा, तेजस्वी यादव के लिए कह दी ऐसी बात 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।