Bilaspur News: शिवनाथ नदी से मिला अज्ञात युवक का शव, मछुआरों ने निकाला शव, सुबह नदी के किनारे ये काम करते हुए दिखा था युवक…
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शिवनाथ नदी में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
bilaspur news/ image source: IBC24
- बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी से युवक का शव मिला।
- मछुवारों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
- प्रारंभिक जानकारी अनुसार मृत्यु नदी में डूबने से हुई।
Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शिवनाथ नदी में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह मछुवारों की मदद से नदी से युवक का शव निकाला गया। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
शिवनाथ नदी में मिली युवक की लाश
Bilaspur News: जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सुबह नदी किनारे युवक को तैरते हुए देखा। तुरंत ही मामले की सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय मछुवारों की मदद से शव को बाहर निकाला। शुरुआती जांच में पुलिस ने अनुमान जताया कि युवक की मौत नदी में डूबने से हुई है। हालांकि, मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
पुलिस जांच में जुटी
Bilaspur News: पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक युवक अक्सर नदी किनारे समय बिताया करता था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना दुर्घटना थी या किसी अन्य कारण से हुई। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनका मेडिकल जांच के बाद शव से मिलान किया जाएगा।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पचपेड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और हर पहलू की जांच की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Facebook



