Rohini Acharya Latest Tweet: पिता को किडनी देकर पछता रही रोहिणी आचार्य, ट्वीट कर किया सनसनी खेज खुलासा, तेजस्वी यादव के लिए कह दी ऐसी बात
Rohini Acharya Latest Tweet: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य तेजस्वी और उनके साथियों पर लगातार हमलावर हैं।
Rohini Acharya Latest Tweet/image source: rohini X handle
- लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने किया एक और ट्वीट।
- रोहिणी आचार्य ने परिवार वालों पर लगाए गंभीर आरोप।
- तेज प्रताप यादव ने किया बहन रोहिणी का समर्थन।
Rohini Acharya Latest Tweet: पटना: बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद लालू यादव परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने JDU छोड़ दी और लालू यादव परिवार से अपना रिश्ता भी तोड़ लिया। इतना ही नहीं रोहिणी आचार्य ने राजनीति ही छोड़ दी। इसके बाद से ही लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य तेजस्वी और उनके साथियों पर लगातार हमलावर हैं। रोहिणी यादव ने रविवार को दो ट्वीट कर परिवार की कलह सार्वजनिक कर दी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव को किडनी देने को लेकर भी पछतावा जाहिर किया और कहा कि उनसे बहुत बड़ा गुनाह हो गया। उन्होंने बताया कि उनसे यहां तक कहा गया कि, करोड़ों रुपए लेकर और टिकट लेकर उन्होंने अपनी गंदी किडनी पिता लालू को दी थी।
रोहिणी के ट्वीट ने मचाई सनसनी
Rohini Acharya Latest Tweet: रविवार को दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने कहा, ‘कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रूपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं। अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे।”
रोहिणी ने आगे कहा, ‘सभी बहन – बेटियां अपना घर – परिवार देखें, अपने माता – पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे , अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें .. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया .. आप सब मेरे जैसी गलती , कभी , ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।’
कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 16, 2025
मुझे मारने के लिए उठाई गई चप्पल: रोहिणी
Rohini Acharya Latest Tweet: वहीं रोहिणी आचार्य ने इस ट्वीट से पहले एक और ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया और मारने के लिए चप्पल उठाई गई। उन्होंने कहा कि बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप को छोड़ आई।मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया, मुझे अनाथ बना दिया गया। बता दें कि शनिवार को रोहिणी आचार्य ने संजय यादव और तेजस्वी यादव के करीबी रमीज नेमत पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाते हुए फैमिली और पॉलिटिक्स छोड़ने का ऐलान कर दिया था।
कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक माँ को जलील किया गया , गंदी गालियाँ दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी ..
कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए…— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 16, 2025
तेज प्रताप यादव का बयान आया सामने
Rohini Acharya Latest Tweet: वहीं इस मामले में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का भी बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में कहा कि, हमारी बहन का जो अपमान करेगा फिर कृष्ण जी का सुदर्शन चक्र चलेगा, जिस तरह की वो बात कर रही हैं वो बिलकुल सही कर रही हैं।
हमारी बहन का जो अपमान करेगा फिर कृष्ण जी का सुदर्शन चक्र चलेगा, जिस तरह की वो बात कर रही हैं वो बिलकुल सही कर रही हैं.
– तेजू प्रताप यादव 🔥 pic.twitter.com/4pccBcaUeM
— Ocean Jain (@ocjain4) November 16, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- अब आपका नंबर भी होगा खास! घर बैठे मिनटों में मनपसंद VIP मोबाइल नंबर ऐसे करें रजिस्टर, जानिए पूरा प्रोसेस…
- Shahdol News: रात के सन्नाटे में बस्ती में घूमते दिखाई दिए तीन भालू, नजारा देख ग्रामीणों की सांसें थम गईं, आप भी देखिए वीडियो…
- Jodhpur Road Accident News: एक और भीषण हादसे ने छीनी 6 जिंदगियां, ट्रेलर और टेंपो की भिड़ंत के बाद सड़क पर मची चीख पुकार

Facebook



