Chhattisgarh Train Accident Today: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज शाम हुए गंभीर रेल हादसे के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। लालखदान स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, रेस्क्यू टीम और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुँच गया।
Bilaspur Train Accident Update: इस बड़े हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तत्काल आपात बैठक बुलाई है। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से ली जा रही है, जिसमें सांसद एवं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी शामिल हैं। इसके साथ ही बिलासपुर जोन के वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं। बैठक में हादसे के कारणों, राहत कार्यों की स्थिति और ट्रैक बहाली की समीक्षा की जा रही है।
घटना के बाद रेलवे की कई टीमें घटनास्थल पर पहुँच चुकी हैं। रेस्क्यू और तकनीकी दल डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने और ट्रैक क्लियर करने में जुटे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
Bilaspur Train Accident Update: इस हादसे में महिला आरक्षित बोगी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। राहत-बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बोगी में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कई यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज बिलासपुर के अपोलो और सिम्स अस्पताल में चल रहा है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, घटनास्थल पर राहत और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ट्रैक क्लियरेंस, ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम की मरम्मत में टीमें जुटी हैं। फिलहाल हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग प्रभावित है और कई ट्रेनों को कंट्रोल किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :-