Bilaspur Viral Video: शराब के नशे में दिखा धौंस, कांग्रेस ने बताया माफिया! अब नशेड़ी ने मांगी माफी, वायरल वीडियो का सच आया सामने
शराब के नशे में दिखा धौंस, कांग्रेस ने बताया माफिया! अब नशेड़ी ने मांगी माफी...Bilaspur Viral Video: Drunk man showed his dominance, Congress
Bilaspur Viral Video | Image Source | IBC24
- बिलासपुर- वायरल वीडियो पर सियासत गरमाई,
- कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला,
- पुलिस जांच के बाद ग्रामीण ने मांगी माफी,
बिलासपुर: Bilaspur Viral Video: राज्य में कानून व्यवस्था और नशा नियंत्रण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बहाने कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Read More : Rajasthan Congress MLA: 11 साल पुराने केस में कांग्रेस के 2 विधायकों समेत 9 को सजा, जिला अदालत का बड़ा फैसला
Bilaspur Viral Video: कांग्रेस ने बिलासपुर जिले के एक वीडियो को साझा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा शासन में नशाखोरी को खुला संरक्षण मिल रहा है और शराब माफिया खुलेआम धमकी दे रहे हैं। कांग्रेस के इस बयान के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को नशे की हालत में खुलेआम धमकाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए बिलासपुर पुलिस हरकत में आई और वीडियो की गहन जांच की।
Bilaspur Viral Video: पुलिस जांच में यह सामने आया कि वीडियो बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के लिमतरा गांव का है और यह करीब एक सप्ताह पुराना है। वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति गांव का ही निवासी रामकुमार यादव है जो शराब के नशे में धुत होकर खुद को शराब विक्रेता बताते हुए लोगों को धमका रहा था। हालांकि जांच में यह स्पष्ट हो गया कि रामकुमार यादव के शराब तस्करी या अवैध बिक्री से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। उसकी कोचियागिरी की पुष्टि नहीं हो सकी है।
Bilaspur Viral Video: पुलिस ने रामकुमार को समझाइश दी और उसकी हरकत को गंभीरता से लेते हुए उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले को शांतिपूर्वक सुलझाते हुए पटाक्षेप कर दिया है। रामकुमार यादव ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और भविष्य में कानून का पालन करने की बात कही।

Facebook



