चुनाव से पहले BJP प्रदेश प्रभारी बोले – भाजपा संगठन की पार्टी है ना कि किसी व्यक्ति या परिवार की पार्टी…
चुनाव से पहले BJP प्रदेश प्रभारी बोले : BJP is the party of the organization and not any person or family party ...
PNG gas price reduced by Rs 7
बिलासपुर । बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा BJP संगठन की पार्टी है ना कि किसी व्यक्ति या परिवार की पार्टी है। सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा CM का चेहरा कौन होगा बाकि कोई भी स्टेट की रणनीति दूसरे प्रदेश में लागू नहीं होती है। रही बात मंहगाई कि तो इसका असर आगामी चुनाव में नहीं दिखेगा।
आप देख सकते है कि त्रिपुरा मेघालय चुनाव में महंगाई का कोई असर नहीं दिखा। हम 2023 के होने वाले चुनाव में बिल्कुल नए कार्यकर्ताओं को मौका देंगे। प्रदेश प्रभारी ने आगे कहा हर स्टेट के लिए BJP की अपनी रणनीति होती हैं। जरूरी नहीं की गुजरात और UP का फार्मूला यहां भी लागू हो।

Facebook



