Chhattisgarh Train Accident Today/Image Source: IBC24
बिलासपुर: Chhattisgarh Train Accident Today: बिलासपुर जिले के लालखदान स्टेशन के पास लगभग 4 बजे रेल हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोरबा पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पीछे से आई मालगाड़ी से टकरा गया जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।
Chhattisgarh Train Accident Today: बिलासपुर के लालखदान स्टेशन के पास हुए कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के भीषण टक्कर में स्थिति गंभीर बनी हुई है। अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 4 लोग अभी भी दुर्घटनाग्रस्त कोच में फंसे हुए हैं। रेलवे और प्रशासन की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है और शवों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। मौके पर रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं।