कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, लोकसेवकों पर FIR से पहले नहीं किया गया नियमों का पालन, राज्यपाल से भी नहीं ली अनुमति

Devendra yadav on FIR : भाजपा सरकार के आने के बाद कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं सहित अन्य पर हुयी एफआईआर से चुनाव में होने वाले प्रभाव के सवाल पर देवेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, लोकसेवकों पर FIR से पहले नहीं किया गया नियमों का पालन, राज्यपाल से भी नहीं ली अनुमति

Devendra yadav on FIR

Modified Date: April 7, 2024 / 02:33 pm IST
Published Date: April 7, 2024 2:33 pm IST

Devendra yadav on FIR : पेंड्रा। बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव आज चुनावी दौरे पर जनसंपर्क करने के लिये गौरेला पेंड्रा के दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होने पेंड्रा और गौरेला में जनसंपर्क किया। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के घर जाकर मुलाकात भी किया। गौरेला में कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुये उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। सभा के दौरान लाईट गुल हो गयी थी जिसे लेकर देवेन्द्र यादव ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा।

भाजपा सरकार के आने के बाद कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं सहित अन्य पर हुयी एफआईआर से चुनाव में होने वाले प्रभाव के सवाल पर देवेंद्र यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि लोकसेवकों पर एफआईआर के पहले नियमों का पालन ही नहीं किया गया। राज्यपाल की अनुमति भी नहीं ली गयी, एफआईआर में भेदभाव किया।

read more:  Kashi Vishwanath FB Page: बाबा काशी विश्वनाथ के Facebook पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट से मचा हड़कंप.. थाने पहुंची कमेटी, जानें क्या था मामला..

 ⁠

चिंतामणि महाराज को वाशिंग मशीन में डाला गया

उन्होंने कटाक्ष करते हुये कहा कि चिंतामणि महाराज जोकि भाजपा में चले गये उनको वाशिंग मशीन में डाला गया और फिर भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी बना दिया गया। देवेन्द्र यादव ने कहा कि ईडी की लड़ाई मैं बहुत समय से लड़ रहा हूं। मैं कभी हताश नहीं हुआ क्योकि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

उन्होने खुद के बाहरी होने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि भाजपा पहले अपने कोरबा की प्रत्याशी सरोज पांडेय को देखें क्या वो स्थानीय हैं या फिर कहां की है फिर हम पर कोई आरोप लगाएं।

read more: लोकसभा चुनाव में कितने दलबदलुओं को भाजपा ने दिया टिकट? आंकड़ा देख नहीं होगा यकीन

इस दौरान उनके साथ कोटा विधायक और साल 2019 में बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे अटल श्रीवास्तव भी उनके साथ थे। दोनों ही नेताओं ने इस दौरान कृष्ण भगवान की फोटोयुक्त गमछा धारण किया हुआ था।

मीडिया से बात करते हुये उन्होने कहा कि गांधी जी की हत्या जब हुयी थी, तब उन्होने हे राम कहा था । तब उस समय जिन्ना ने यह कहा था कि हिंदुओं के सबसे बड़े नेता की हत्या हुयी है। इसलिये हमारी पार्टी वैचारिक रूप से हर जाति धर्म से प्रेम करती है। हमारा धर्म किसी को तोड़ना नहीं सिखाता। लोगों को जोड़ना अपनाना और सम्मान करना सिखलाता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com