Gangster Aman Sahu News: गैंगस्टर नहीं बन पायेगा विधायक!.. हाईकोर्ट ने अमन साहू को नहीं दी नामांकन की इजाजत, इस सीट से कर रखी थी तैयारी
Gangster Aman Sahu will not be able to contest elections बता दें कि अमन साहू झारखंड के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से एक है। वह झारखण्ड में जेल में बंद था जिसे फ़िलहाल रायपुर जेल में दाखिल कर दिया गया है।
Gangster Aman Sahu will not be able to contest elections
Gangster Aman Sahu will not be able to contest elections: बिलासपुर: खुद को लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताने वाला, झारखण्ड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के चुनाव लड़ने की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने उसके इस मांग को ख़ारिज कर दिया है। अमन साहू ने अपने वकील हेमंत सिकरवार के माध्यम से इस संबंध में अनुमति के लिए याचिका दायर की थी। जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की सिंगल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की।
बता दें कि, गैंगस्टर अमन साहू झारखण्ड चुनाव में हिस्सा लेना चाहता था। वह झारखण्ड के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दायर करने की तैयारी में जुटा था। हालांकि कोर्ट से उसे अनुमति नहीं मिल पाई है।
Who is gangster Aman Sahu?
कौन है अमन साहू?
Gangster Aman Sahu will not be able to contest elections: बता दें कि अमन साहू झारखंड के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से एक है। वह झारखण्ड में जेल में बंद था जिसे फ़िलहाल रायपुर जेल में दाखिल कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ अमन साहू के खिलाफ झारखंड राज्य में 50 से ज्यादा आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड हैं। खुद को लॉरेंस बिश्नोइनक खास गुर्गा बताने वाला अमन साहू के खिलाफ हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
बता दें कि, पिछले दिनों रायपुर गोलीकांड के मामले में उसे झारखण्ड से रायपुर लाया गया था। यहाँ उससे कड़ाई से पूछताछ की गई थी जिसके बाद उसे 28 सितम्बर तक के लिए जेल भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस का दावा यह है कि अमन साहू का लॉरेंस गैंग से कोई सीधा संबंध नहीं है। जानकारी यह मिली है कि कई शूटर्स हैं जो लॉरेन और अमन साहू दोनों के लिए काम करते है।

Facebook



