Indian Railways News: आज रद्द रहेंगी ये 10 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
Indian Railways News: आज रद्द रहेंगी ये 10 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
बिलासपुर। Indian Railways News : बिलासपुर-कटनी रेल ट्रैक पर कल सुबह हुए मालगाड़ी हादसे के चलते पश्चिम मध्य रेलवे की भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। लिहाजा रेल प्रशासन ने जहां कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए हैं। कल सुबह सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के चलते इस मार्ग पर अप, डाउन और मिडिल तीनों लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। जिसके कारण पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने यहां 10 ट्रेनों को रद्द किया है, 5 ट्रेनें आंशिक रद्द की गईं हैं और 6 ट्रेनों को रुट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है।
Read More : राजधानी में भगदड़ मचने से 78 लोगों की मौत, रमजान के दौरान हुआ बड़ा हादसा
Central Railway canceled many trains : रद्द की गई ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
- गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर–अम्बिकापुर एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
- गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
- गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
- गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
- गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
- गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
- गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।
Indian Railways News : इसके साथ ही आपको बता दें कि इस हादसे के चलते 4 ट्रेनें गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएंगी। जबकि हादसे के बाद 2 ट्रेनों के रुट को डाइवर्ट किया गया है।

Facebook



