Cyber Fraud : रेलवे इंजीनियर से 31 लाख की ठगी, जालसाजों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम
Cyber Fraud : रेलवे इंजीनियर से 31 लाख की ठगी, जालसाजों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर दिया वारदात को अंजाम
Cyber Fraud/ Image Credit: IBC24
बिलासपुर। Cyber Fraud : बिलासपुर में रेलवे इंजीनियर से 31 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर ठगी की है। रेलवे कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित इंजीनियर की रिपोर्ट पर साईबर रेंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, रेलवे कॉलोनी निवासी अनिल एक्का रेलवे में सहायक कार्यपालन अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया।
मैसेज भेजने वाली एक युवती ने शेयर बाजार में निवेश और अधिक मुनाफे की बात की। पहले तो अनिल एक्का ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन युवती की लगातार बातों से वे प्रभावित हो गए और इस निवेश में रुचि लेने लगे। इसके बाद युवती ने उन्हें एक फॉर्म भरवाया और एक लिंक भेजकर एक एप डाउनलोड करने को कहा। एप पर निवेश करने के बाद उन्हें पहले छोटे-छोटे मुनाफे दिखाए गए। धीरे-धीरे उनकी राशि बढ़ती गई, जिससे उनका विश्वास और मजबूत हुआ। एप में कुछ महीनों में ही उन्हें 83 लाख रुपये तक का मुनाफा दिखने लगा।
Cyber Fraud : जब उन्होंने इस रकम को निकालने की कोशिश की, तो जालसाजों ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 20 लाख रुपये मांगे। इस पर अनिल एक्का ने बैंक से लोन लिया और दोस्तों से उधार लेकर पैसे जमा कर दिए। कुल मिलाकर उन्होंने 31 लाख रुपये इस एप में डाल दिए। लेकिन अचानक एप बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ, तो वे रेंज साइबर थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई है। रेंज सायबर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



